img-fluid

‘केजरीवाल जी को जेल में डाल दिया, हम नहीं खेलेंगे होली- आतिशी मार्लेना

March 25, 2024

नई दिल्ली: पूरे देश में सोमवार को यानि 23 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी अवसर पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने सोशल माडिया पर पोस्ट शेयर करके कहा कि आम आदमी पार्टी ने संकल्प लिया है किहम होली नहीं खेलेंगे. क्योंकि क्रूर तानाशाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है.

आतिशी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिस में उन्होनें पूरे देश को होली की शुभकामनाएं दी उसी के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि होली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, क्रूरता के ऊपर इंसाफ का प्रतीक है. आज, आम आदमी पार्टी का हर नेता दिन रात इसी बुराई, क्रूरता और नाइंसाफी से लड़ रहा है.


दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने जानकारी दी कि इस साल आप ने होली न खेलने का संकल्प लिया है. उन्होनें लिखा कि इस साल आम आदमी पार्टी ने संकल्प किया है कि हम रंगों से नहीं खेलेंगे, होली नहीं मनाएंगे. क्योंकि क्रूर तानाशाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है. आज, इन्होंने देश से लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आतिशी ने पूरे देश से अपील करते हुए आगे कहा कि मैं आप सभी से इस होली पर आह्वान करती हूं कि क्रूरता और बुराई के खिलाफ इस जंग में हमारे साथ आइए. ये सिर्फ आप की नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली और देश के लिए लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है.

Share:

विकसित भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा देश, रोजगार के मोर्चे पर आई अच्छी खबर

Mon Mar 25 , 2024
नई दिल्ली: भारत में अब तेजी से लोगों को नए रोजगार मिल रहे हैं. हाल में ईपीएफओ द्वारा जारी किए आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली है. ईपीएफओ ने जनवरी 2024 में शुद्ध रूप से 16.02 लाख सदस्य जोड़े. रविवार को जारी पेरोल के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. श्रम मंत्रालय ने एक बयान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved