डेस्क: कालका जी विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशा अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. अलका लांबा ने कहा, अरविंद केजरीवाल को अपने खिलाफ लहर दिख रही है, वह चुनाव हारने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की रेवड़ियों पर भी सवाल खड़े किए हैं.
लांबा ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि पंजाब की बहनें हमारे साथ हैं. मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप भगवत मान से कहें कि पंजाब की बहनों को बसों में भरकर लाएं और उनके पासबुक लेकर आएं, जिससे साबित हो कि पंजाब में आपकी सरकार ने 36 महीने में पंजाब की बहनों के बैंक खातों में 36,000 रुपये (प्रति महीने 1 हजार) जमा किए हैं.
अलकां लांबा ने आम आदमी के साथ-साथ भाजपा पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि कल चुनाव आचार संहिता की घोषणा हो जाएगी, प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी को ‘आप-दा’ कहा है. मैं कहना चाहती हूं की दिल्ली को आपदा में पहुंचाने के लिए दोनों (आप और भाजपा) जिम्मेदार हैं, दिल्ली के लोग एक विकल्प की ओर देख रहे हैं और वह है कांग्रेस पार्टी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved