नई दिल्ली. दिल्ली के शराब घोटाले (liquor scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) केस में मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तिहाड़ (Tihar) जेल में बंद हैं. कोर्ट के आदेश के बाद केजरीवाल के हेल्थ को देखने के लिए AIIMS के 5 डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. 23 अप्रैल को ये मेडिकल बोर्ड बनाया गया है.
केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद वो 10 दिन ईडी की कस्टडी में रहे. बाद में कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में केजरीवाल को जेल भेज दिया था. मेडिकल बोर्ड को हेड डॉक्टर निखिल टंडन कर रहे हैं. ये वही डॉक्टर हैं जो तिहाड़ जेल के DG के लेटर पर केजरीवाल की हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए पहले ही AIIMS के जरिए अपॉइंट किए गए थे.
‘रोजाना दी रही है इंसुलिन’
केजरीवाल को सोमवार (22 अप्रैल) से रोजाना दोपहर के खाने के पहले 2 यूनिट इंसुलिन की लो-डोज और रात में डिनर के पहले 2 यूनिट इंसुलिन की लो-डोज दी जा रही है. अभी मेडिकल बोर्ड से केजरीवाल की मीटिंग नहीं हुई है. जल्द मेडिकल बोर्ड की टीम तिहाड़ जेल जाएगी और केजरीवाल का चेक अप कर सकती है.
‘तिहाड़ जेल के डॉक्टर भी कर रहे हैं स्वास्थ्य की निगरानी’
तिहाड़ जेल के डॉक्टर रोजाना केजरीवाल का शुगर लेवल चेक करते हैं और निगरानी रहते हैं. केजरीवाल को कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक घर से बना खाना ही दिया जा रहा है. फिलहाल, दिल्ली के सीएम की की सेहत ठीक है.
‘AAP ने लगाया था इंसुलिन नहीं दिए जाने का आरोप’
सूत्रों के मुताबिक, जेल में केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा था. उनका शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था. इससे पहले तिहाड़ जेल में केजरीवाल को इंसुलिन न दिए जाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया था. पार्टी कार्यकर्ता तिहाड़ के बाहर इंसुलिन की खुराक लेकर जेल प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे. AAP नेताओं ने तिहाड़ जेल अधिकारियों से केजरीवाल को इंसुलिन उपलब्ध कराने को कहा था.
‘एलजी ने अफसरों से तलब की थी रिपोर्ट’
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के अंदर ‘धीमी मौत’ की ओर धकेला जा रहा है. पार्टी ने सवाल उठाया था कि अधिकारी उन्हें इंसुलिन देने से क्यों मना कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस दावे को खारिज कर दिया था. उन्होंने केजरीवाल के आहार और इंसुलिन की जरूरत पर जेल अधिकारियों की रिपोर्ट का हवाला दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved