img-fluid

मुश्किल में केजरीवाल…, ED की कार्रवाई के बीच CBI ने की गिरफ्तारी की तैयारी

June 26, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. वह कथित दिल्ली शराब घोटाला केस (Delhi liquor scam case) में पहले से ही ईडी की कार्रवाई (ED action) का सामना कर रहे हैं और अब इसी केस में सीबीआई (CBI) ने भी उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कल तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ की थी, और उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया. जिसके बाद अधिकारियों ने शराब घोटाला मामले में उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


चूंकि अरविंद केजरीवाल ईडी के मामले में पहले से ही 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए सीबीआई आज उन्हें कोर्ट के सामने पेश करेगी और वहीं उनकी औपचारिक गिरफ्तारी कर सकती है. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी और सीबीआई दोनों ने एफआईआर दर्ज की है. ईडी जहां इस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही है, वहीं सीबीआई अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. इधर कल दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत पर रोक लगा दी।

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. उच्च न्यायालय ने ईडी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों पर विचार नहीं करने के लिए ट्रायल कोर्ट की आलोचना की और इसे ‘पूरी तरह से अनुचित’ माना. न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन की अवकाशकालीन पीठ ने कहा ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘ट्रायल कोर्ट की यह टिप्पणी कि ईडी द्वारा प्रस्तुत भारी भरकम सामग्री (दस्तावेज) पर विचार नहीं किया जा सकता है, पूरी तरह से अनुचित है और यह दर्शाता है कि ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को जमानत देने में अपना दिमाग नहीं लगाया है।

केजरीवाल ने HC के फैसले को SC में दी चुनौती
उच्च न्यायालय ने यह भी नोट किया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 45 की दोहरी शर्तों पर राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पर्याप्त विचार-विमर्श नहीं किया गया था. अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई होनी है. इससे पहले 20 जून को, राउज एवेन्यू कोर्ट की न्यायाधीश न्याय बिंदु ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी और उन्हें ₹1 लाख के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था. उन्होंने कुछ शर्तें लगाईं, जिसमें यह भी शामिल था कि वह जांच में बाधा डालने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।

सीबीआई और ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर अगस्त 2022 में केस दर्ज किए थे. ईडी ने इस साल 21 मार्च को शराब नीति मामले में केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था. उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ भेजा गया. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. केजरीवाल इसी दिन जेल से बाहर आए. उन्होंने 1 जून तक चुनाव प्रचार के बाद 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ में सरेंडर किया था।

Share:

T20 World Cup: सेमीफाइनल पर बारिश का साया, मैच धुला तो जानिए क्या होगा?

Wed Jun 26 , 2024
गुयाना (Guyana)। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में धूम मचा रखी है। टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया है. टीम ने ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-8 (Super-8) में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved