img-fluid

केजरीवाल- ‘मैं दुनिया का सबसे स्‍वीट आतंकवादी’, खालिस्‍तान के समर्थन पर कही ये बात

February 18, 2022


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कवि और आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया और कुमार विश्वास को लेकर कहा कि वो तो हास्य कवि हैं, कुछ भी कह देते हैं. उसे पीएम मोदी और राहुल गांधी ने गंभीरता से ले लिया.

10 साल से इनकी सिक्योरिटी क्या कर रही थी: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है. ये हो सकता है क्या? यह तो मजाक है, इसका मतलब है कि मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हो गया. 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है. इतने सालों में इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया. इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी और ये लोग सो रहे थे क्या.’

शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो सड़कें, स्कूल और अस्पताल बनवाता है. फ्री बिजली देता है.’ उन्होंने कहा, ‘इसका एक सिक्वेंस है, पहले राहुल गांधी ने बोला फिर प्रधानमंत्री, प्रियंका गांधी, सुखबीर बादल. लोग आज कह रहे हैं कि ऐसा नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री भी राहुल गांधी की नकल करेंगे.’


सभी पार्टियों ने पंजाब को लूटा: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘आज पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए प्रचार का अखिरी दिन है. यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. 70 साल से सभी पार्टियों ने पंजाब को लूटा है और बच्चों को बेरोजगार किया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कहते हैं पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है. इन्होंने कुछ काम नहीं किया तो ये पैसा कहां गया? स्कूल नहीं बनाया, अस्पताल नहीं बनाए, कॉलेज नहीं बनाए, काम नहीं किया.’

आप को हराने में लगी हैं सभी पार्टियां: दिल्ली सीएम
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में अबकी बार एक अच्छी पार्टी आई है आम आदमी पार्टी (AAP). इससे डरके सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो गए हैं. कांग्रेस, भाजपा, अकाली दल सब पिछले कुछ दिनों से मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने में लग गए हैं. सब एक ही भाषा बोल रहे हैं और हमें गालियां दे रहे हैं.’

सभी आपस में करते हैं कॉन्फ्रेंस कॉल: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों सर मोदी जी, राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह. चरणजीत सिंह चन्नी और सुखबीर सिंह बादल सब इकट्ठे हो गए हैं. ये भगवंत मान (Bhagwant Mann) को सीएम बनने से रोकना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि सभी रात में बैठकर कॉन्फ्रेंस कॉल करते हैं कि एक ही भाषा बोलनी है. ये लोग एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बोलते, सिर्फ हमें गालियां देते हैं.’

दिल्ली की तरह पंजाब में भी करेंगे काम: सीएम
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘हम यही तो कह रहे हैं कि दिल्ली में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाए. हमारी सरकार बनी तो पंजाब में भी बनाएंगे. दिल्ली में 10 लाख लोगों को रोजगार दिया है. यहां ईमानदार सरकार लाएंगे. पूरा सिस्टम हमारे खिलाफ खड़ा है. क्या पंजाब के 3 करोड़ पंजाबी इकट्ठे नहीं हो सकते. हमें पूरे सिस्टम को हराना है चाहे वो किसी भी पार्टी के हों. इस बार ईमानदार पंजाब के लिए वोट डालो.’

Share:

सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को आदेश, सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से वसूली गई रकम वापस करे

Fri Feb 18 , 2022
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Suprime Court) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt.) को आदेश दिया (Orderd) कि सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों (Anti-CAA Protesters) से वसूली गई संपत्ति (Recoveries) उन्हें वापस करे (Refund) और यह भी कहा कि अगर उन्होंने कथित नुकसान के लिए संबंधित अधिकारियों को पैसे का भुगतान किया है, तो भी उन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved