नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से लंबे समय से बंद चल रहे दिल्ली (Delhi) के स्कूल (School) 1 सितंबर से खुल जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के बच्चे स्कूल आना शुरू होंगे. वहीं 8 सितंबर से छठी क्लास से आठवीं तक के बच्चे स्कूल आने लगेंगे.
पिछले डेढ़ साल से बंद हैं स्कूल
बताते चलें कि कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से दिल्ली (Delhi) में पिछले करीब डेढ़ साल से स्कूल बंद हैं. तब से स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. सरकार ने इस साल अप्रैल में स्कूल खोलने की कोशिश की थी. उसी दौरान कोरोना की भीषण लहर आ गई. जिसमें दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. इसकी वजह से सरकार के कदम फिर रुक गए.
अब कोरोना के हालात काबू में
अब दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के हालात लगभग काबू में है. इसलिए सरकार ने स्कूलों (School)को फेजवाइज खोलने का फैसला कर लिया है. योजना के तहत शुरू में 9वीं से 12 तक के स्कूल खुलेंगे. इन क्लास के बच्चे 1 सितबंर से स्कूल आना शुरू होंगे. उसके बाद 8 सितंबर से छठी क्लास से आठवीं क्लास तक के बच्चों के स्कूल खुल जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved