नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus In Delhi) कहर बनकर टूट रहा है। संक्रमण के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस बीच कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र से आर्मी की मदद मांगी है। इस बारे में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा- जितना संभव हो सके उतने ऑक्सीजन टैंकर दिल्ली को उपलब्ध कराएं। ‘DRDO मैं जिस तरह एक हॉस्पिटल तैयार किया है उसी तरह से और हॉस्पिटल भी तैयार किए जाएं’
‘दिल्ली को अब भी नहीं मिल रही पर्याप्त ऑक्सीजन’
ऑक्सीजन के मुद्दे पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली को अब भी पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली को रविवार को 440 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है जबकि 590 मीट्रिक टन का कोटा है और इस समय दिल्ली की ऑक्सीजन डिमांड 976 मीट्रिक टन हो गई है
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति और संबंधित मुद्दों पर हाई कोर्ट में सोमवार को भी सुनवाई हुई। दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने कोर्ट को बताया कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने Covid-19 को संभालने के लिए सेना की सहायता के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है।
पिछले 24 घंटे में 20,394 मामले आए
देश के साथ ही दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले बेलगाम होते जा रहे हैं। हर दिन संक्रमण के मामलों का रिकॉर्ड टूट (Record Corona Cases In Delhi) रहा है। 400 से ज्यादा लोगों की मौत एक दिन में हो चुकी है, जो कि एक बड़ा आंकड़ा है। राजधानी में संक्रमण की दर फिलहाल 31.61 फीसदी है। करीब 50 हजार 554 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।
पिछले चौबीस घंटों में दिल्ली में संक्रमण के 20,394 ताजा मामले सामने आए हैं। लगातार मौतों में हो रहा इजाफा डरा देने वाला है। राजधानी में अब तक संक्रमण की वजह से 16,966 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 92,290 है। वहीं राहत देने वाली खबर ये है कि पिछले चौबीस घंटों में 24,444 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved