दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि अपने राजनैतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी स्कूलों के छात्र-छात्रों को भी इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रही है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर से विधानसभा क्षेत्र के अनुसार स्कूली बच्चों की जानकारी भरवाने की तैयारी कर ली है। इस प्रक्रिया का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को राजनीति के लिए इस्तेमाल करना गैरकानूनी और अनुचित है।
गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने इससे पहले भी स्कूलों को एक फरमान जारी कर बच्चों से उनके माता-पिता और दूसरे परिजनों के मोबाइल नंबर, वोटर आईडी नंबर जैसी निजी जानकारी मांगी थी। दिल्ली भाजपा ने इसका कड़ा विरोध किया था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्लीवासियों की सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी राजनीति और वोट बैंक बढ़ाने की फिक्र है। भाजपा ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मांग की है कि वह केजरीवाल सरकार को बच्चों को राजनीति में मोहरा बनाने से रोकने के लिए इस फरमान को तुरंत रुकवाएं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved