नई दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Delhi Air Quality Index) में मामूली सुधार हुआ है, हालांकि अब भी ये बहुत ही ‘बेहद खराब’ कैटगरी में हैं. इस बीच आज फिर आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई होनी है. जहां दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से संभावित लॉकडाउन (lockdown) का प्रस्ताव रखा जा सकता है.
रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 330 दर्ज किया गया. जो एक दिन पहले यानि शनिवार को 437 था. शुक्रवार को एक्यूआई 471 था, जो इस मौसम का सबसे खतरनाक स्तर का एक्यूआई था.
ऐसे नापा जाता है एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0 से 50 के बीच होता है तो ये अच्छा माना जाता है. वहीं जब ये 51 से 100 के बीच होता है तो ये संतोषजनक होता है. वहीं जब ये 101 से 200 के बीच होता है, तब ये मध्यम श्रेणी का माना जाता है. वहीं 301 से 400 के बीच बहुत खराब और और 401 से 500 के बीच खतरनाक होता है.
एयरपोर्ट पर दृश्यता हुई कम
मौसम विभाग (The India Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर दृश्यता 1500 से 2200 मीटर दर्ज की गई. वहीं 1000 से 1500 मीटर सफदरजंग एयरपोर्ट पर आंकी गई. SAFAR ने अपने बयान में कहा है कि राजधानी दिल्ली की हवा अगले दो दिनों में सुधर सकती है. 16 नवम्बर की रात से इसमें सुधार होगा. वहीं 17 नवम्बर को ये बहुत ही खराब कैटगरी से सुधार की ओर जा सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved