नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावों में (In Elections) आप पार्टी की जीत पर (On the Victory of AAP Party) दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के लोगों (People of Delhi) को बधाई दी (Congratulated) और बदलाव लाने के लिए (To Make a Difference) उन्हें धन्यवाद दिया (Thanked Them) । आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को ठीक करने के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा।
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, कुल 250 वार्डों में से आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने 9 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीती।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने डिप्टी मनीष सिसोदिया और आप के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रवक्ता संजीव झा ने कहा कि मेयर आप का होगा। उन्होंने कहा, भाजपा ने दिल्ली को कचरे से ढक दिया है, इसे साफ किया जाएगा और एमसीडी में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी। दिल्ली के लोगों ने आप को एमसीडी में लाने का फैसला किया है ताकि दिल्ली स्वच्छ और सुंदर बने।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा एमसीडी चुनाव में हम शानदार जीत दर्ज़ की हैं। अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था। अब 15 साल की भाजपा को भी एमसीडी से उखाड़ दिया। लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved