दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री(Chief Minister)और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने बुधवार को अमृतसर में स्कूल ऑफ एमेनेंस का उद्घटान(inauguration) किया. इस दौरान केजरीवाल ने शाहरुख खान(shahrukh khan) की फिल्म ‘जवान’ की तारीफ की . उन्होंने कहा कि फिल्म हमें बताती है कि किन मुद्दों पर वोट करना चाहिए.उन्होंने इस दौरान कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों से पूछना चाहिए कि हमारे बच्चों की पढ़ाई के लिए क्या करोगे .उन्होंने ने कहा, “देश की आजादी को 75 साल हो गए. इतने साल बाद भी मुझे याद नहीं आता कि कोई पार्टी आई हो या सरकार आई हो, जिसने कहा हो कि हम आपके बच्चों के लिए स्कूल बना देंगे. हमें वोट दे दो. किसी सरकार ने नहीं कहा, एक भी पार्टी ने नहीं कहा कि हम आपके परिवार के लोगों का इलाज करा देंगे. हमें वोट दे दो.”
केजरीवाल ने सुनाया ‘जवान’ का डायलॉग
सीएम केजरीवाल ने शाहरुख का डायलॉग बोला, “वोटिंग के पहले वोट मांगने आएंगे. धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे, जाति के नाम पर वोट मांगेंगे, धर्म के नाम पर वोट मत देना, जाति के नाम पर वोट मत देना. इन सारी पार्टियों से पूछना कि मेरे बच्चों की शिक्षा के लिए क्या करोगे, मेरे परिवार के इलाज के लिए क्या करोगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved