नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने पंजाब में 70 साल में कुछ नहीं किया. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अमृतसर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने ये बातें कहीं.
आप के संयोजक ने कहा, ‘पंजाब में पिछले 70 साल में अकाली दल, बीजेपी या कांग्रेस ने कुछ किया? केजरीवाल ने आगे कहा कहा, ‘AAP एकमात्र ईमानदार पार्टी है और हम (पंजाब में) एक ईमानदार सरकार बनाएंगे.’ दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘अगर पंजाब में सत्ता में आए तो हम पंजाब और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे’. वहीं उन्होंने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर कहा, ‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन राजनीति दोनों तरफ से की गई.’
इससे पहले केजरीवाल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सुखवीर बादल पर निशाना साधा था. दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर कहा था, ‘ये सब केवल मुझे गालियां दे रहे हैं. अमित शाह जी ने आज मुझे खूब गालियां दीं. चन्नी साहिब, सुखबीर बादल रोज मुझे गालियां देते हैं. ये एक दूसरे को गाली नहीं देते, केवल मुझे गाली देते हैं. मेरा कसूर? मैं पंजाब के स्कूल अस्पताल, बिजली, पानी ठीक करना चाहता हूं, रोजगार देना चाहता हूं.’
‘मुझे नहीं लगता बीजेपी को 5 से ज्यादा सीटें मिलेंगी’
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, मुझे नहीं लगता कि बीजेपी की 5 से ज्यादा सीट आएंगी, वो भी ओवर एस्टीमेट है. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता हमारे साथ है हम उनसे कनेक्शन स्थापित कर रहे हैं घर-घर तक जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने बहुत महत्वपूर्ण बात कही है कि जो पार्टी मिलकर चुनाव नहीं लड़ सकती है, कांग्रेस एक सर्कस बन गई है, जब ये पार्टी नहीं चल पा रही तो ये सरकार कैसे चलाएंगे.
चन्नी साहेब दोनों सीटों से हार रहे हैं
केजरीवाल ने कहा आम आदमी पार्टी जनता के बीच है, जनता से बात कर रही है. चन्नी साहेब चमकौर साहिब से और भदौर से लड़ रहे हैं, हमने तीन बार सर्वे कराया है उन सीट पर, चन्नी साहेब दोनों सीटों से हार रहे हैं, चमकौर में AAP 52% है, भदौर मे AAP 48% हैं, जब वे MLA ही नहीं बनेंगे, तो सीएम क्या बनेंगे?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved