img-fluid

‘प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर लें केजरीवाल और हेमंत सोरेन’- संजय राउत

January 04, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ ईडी (ED) की कार्रवाई पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री (Prime Minister) से मुलाकात कर लें और कह दें कि वे बीजेपी (BJP) में शामिल हो रहे हैं. पूरा मामला यहीं खत्म हो जाएगा. दोनों सीएम वाशिंग मशीन (CM Washing Machine) में जाएंगे और क्लीन होकर बाहर आ जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के खिलाफ ED की कार्यवाही पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि INDIA गठबंधन के जो नेता हैं, उनके ऊपर दबाव डालने का काम चल रहा है. चाहे महाराष्ट्र हो या दिल्ली या फिर झारखंड हो गठबंधन के नेताओं को गठबंधन के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. बीजेपी में शामिल होने पर सभी नेता धुल जाएंगे.


BJP में जाने के बाद सबकी फाइल बंद हो जाती है
संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में ही देखिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार, हसन मुशरिफ इनके खिलाफ इनके ही लोग आरोप लगाते हैं लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद इनकी फाइलें बंद हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि हमारे शिवसेना के 10 एमपी और विधायक हैं, जिनके खिलाफ ED का वारंट था लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद कहां गया वो सब वारंट.

INDIA गठबंधन के सभी नेता केजरीवाल-सोरेन साथ
संजय राउत ने कहा INDIA गठबंधन के सभी नेता अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं और आगे भी रहेंगे. संजय राउत ने कहा उद्धव ठाकरे की नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से बात हो गई है और कई प्रमुख नेताओं से बातचीत शुरू है. जल्द ही हम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे और इस पर बात करेंगे. दो दिनो में फैसला हो जाएगा.

Share:

आग तापने की आदत पड़ सकती है भारी, हो सकती हैं ये समस्याएं

Thu Jan 4 , 2024
डेस्क: ऐसी कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में हम ठंड से बचने की पूरी कोशिश करते हैं. गर्म कपड़े पहने से लेकर गर्म चीजों का सेवन करना. इसी बीच कई लोग अंगीठी लगाकर सेक लेते हैं. ऐसे में उन्हें आग तापने की आदत पड़ जाती है. इससे भले ही कुछ देर के लिए आपके शरीर को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved