img-fluid

केजरीवाल ने फिर कर बड़ा वादा, मार्च में माफ कर दूंगा पानी के बिल

October 28, 2024

नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी (APP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने दिल्ली की जनता से बड़ा वादा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस किसी के भी पानी के बिल बढ़कर आ रहे हैं, वह उन सभी के बिल माफ कर देंगे।



उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद अगर फिर से वह सत्ता में आते हैं तो मार्च में ही सबके बढ़े हुए पानी के बिल माफ कर देंगे। आज केजरीवाल ने दिल्ली के वजीपुर इलाके में पदयात्रा की थी। यह ऐलान उन्होंने इसी दौरान किया।
उन्होंने कहा, अगर आपका पानी का बिल बढ़कर आ रहा है तो आपको भरने की ज़रूरत नहीं है। फरवरी में चुनाव हैं और मार्च में सबके पानी के बिल माफ कर दूंगा। उन्होंने कहा, बीजेपी वाले कहते हैं, केजरीवाल फ्री-फ्री कर रहा है, एक बार हमारी सरकार आ जाए सब फ्री बंद करवा देंगे।

उन्होंने आगे कहा, सभी को मुफ्त बिजली और इलाज मिल रहा है, मैंने शानदार स्कूल बना दिये। लेकिन ये बीजेपी वाले कहते हैं कि दिल्ली की जनता को कुछ भी फ्री नहीं देना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा, 10 साल मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया, पूरे देश में कहीं इतने काम नहीं हुए जितने दिल्ली में हुए हैं। AAP की सरकार बनने से पहले का समय याद कर लो 10-10 घंटे के कट लगते थे। जनरेटर, इन्वर्टर खरीदने पड़ते थे अब दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली आती है जो पूरे देश में कहीं नहीं आती। उन्होंने कहा, अगर आपने BJP को वोट दे दिया तो फिर या तो आप बच्चे पालोगे या बिजली का बिल भरोगे।

Share:

J&K: नियंत्रण रेखा पर एक साल से हो रही अघोषित घुसपैठ

Mon Oct 28 , 2024
श्रीनगर। कश्मीर (Kashmir) में अघोषित घुसपैठ (Unannounced Intrusion) और युवाओं का कट्टरपंथी बनना (Radicalization of youth) घाटी की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि गांदरबल आतंकी हमले (Ganderbal terrorist attack) की जांच से पता चला है कि खुफिया जानकारी में काफी कमी है। पिछले एक साल से नियंत्रण रेखा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved