यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन अलग हो चुका है. कहा जा रहा है कि अगर अगले कुछ दिनों में यूरोपीय संघ के साथ अंतिम बातचीत सफल होती है तो ब्रिटेन की लेबर पार्टी (Britain’s Labour Party) के नेता केइर स्टार्मर (Keir Starmer) ब्रेक्जिट समझौता (Brexit deal) का समर्थन कर सकते हैं. यह जानकारी गार्डियन अखबार की ओर से दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विपक्षी नेता समझौते का समर्थन करने के लिए लेबर पार्टी के सांसदों के लिए तीन लाइन की व्हिप लाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें विस्तार से बताया जाएगा. इस रिपोर्ट में लेबर पार्टी के कई सूत्रों का हवाला दिया गया है, लेकिन किसी के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है
यूके का ट्रांजीशन पीरियड अगले महीने दिसंबर में खत्म होने जा रहा है. इसमें पांच सप्ताह से कम का समय बचा है और ब्रेक्जिट वार्ता अपने अंतिम दौर में है. यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार मिशेल बार्नियर इस सप्ताह के अंत में फेस टू फेस वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए लंदन वापस लौट रहे हैं. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होनी है, जिसमें ब्रिटेन का फिशिंग वॉटर, सुरक्षा व्यवस्था और प्रतियोगिता जैसे मुख्य मुद्दे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अगर किसी समझौते पर सहमति बन सकती है, तो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन क्रिसमस से पहले इसे संसद के पटल पर रख सकते हैं. सदन में पीएम के पास बहुमत है. इसका मतलब है कि किसी भी तरह के समझौत की संभावना जताई जा रही है, भले ही लेबर पार्टी मतदान न करे.
यूके की ब्रेक्जिट वार्ता टीम का नेतृत्व करने वाले डेविड फ्रॉस्ट इस सप्ताह समझौता होने की संभावनाओं पर उत्साहित दिखाई दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “कुछ लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हम अभी भी क्यों बात कर रहे हैं?, मेरा उत्तर यह है कि यह देखना मेरा काम है कि समझौते के लिए शर्तें मौजूद हैं या नहीं. देर हो चुकी है, लेकिन एक समझौता होने की अभी भी संभवना है और मैं तब तक बात करना जारी रखूंगा जब तक यह स्पष्ट न हो जाए कि अब संभव नहीं है.” ईयू से ब्रिटेन की विदाई 29 जनवरी को यूरोपीय सांसदों ने मंजूरी के साथ हो गई थी. यूरोपीय संसद में ब्रेक्ज़िट समझौता के पक्ष में 621 मत पड़े थे और खिलाफत में 49 वोट पड़े थे. ब्रिटेन में जून 2016 में ईयू से निकलने को लेकर जनमत संग्रह कराया गया था. ब्रिटेन ईयू छोड़ने वाला पहला देश है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved