• img-fluid

    भारत में धूम मचाने आ गई Keeway की नई बाइक, शानदार लुक के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

    October 14, 2022

    नई दिल्ली । ऑटो कंपनी Keeway India भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक की है, जिसका नाम SR125 (एसआर 125) है। यह इस समय Keeway की लाइन-अप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। भारतीय बाजार में Keeway SR125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शंस व्हाइट, ब्लैक और रेड में पेश किया है। भारत में इस सेगमेंट में SR125 का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है। लेकिन 1.19 लाख रुपये की कीमत पर यह एक काफी महंगी बाइक कही जा सकती है जो खास तौर पर एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है।

    लुक और डिजाइन
    लुक और डिजाइन की बात करें तो, SR125 एक स्क्रैम्बलर की तरह दिखती है। इसमें ब्लॉक-पैटर्न टायर, एक रिब्ड सीट, एक छोटा गोलाकार हेडलैंप और एक रेट्रो-लुकिंग फ्यूल टैंक है। स्पोक वाले रिम्स, सर्कुलर टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स इसके रेट्रो लुक में चार चांद लगाते हैं।



    इंजन पावर
    Keeway SR125 मोटरसाइकिल में 125 cc, एयर-कूल्ड इंजन है जिसमें फ्यूल-इंजेक्शन मिलता है। यह 9,000 rpm पर 9.7 hp का अधिकतम पावर और 7,500 rpm पर 8.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है और पावर को रियर व्हील में ट्रांसफर करने के लिए चेन ड्राइव का इस्तेमाल करता है।

    फीचर्स
    Keeway SR125 के लिए फीचर लिस्ट काफी छोटी है। एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, बिल्ट-इन इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम और एक हैजर्ड स्विच है।

    ब्रेकिंग और सस्पेंशन
    SR125 में सस्पेंशन के लिए 128 mm के ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलते हैं। रियर सस्पेंशन टेलिस्कोपिक कॉइल स्प्रिंग है जो तेल से ढका हुआ है और इसमें 29 मिमी की ट्रैवल है। 5-स्टेप एडजस्टेबिलिटी भी है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 mm डिस्क और रियर में 210 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। कीवे आगे और पीछे दोनों ओर 17-इंच के स्पोक व्हील का इस्तेमाल कर रहा है। टायर की साइज 110/70 और 130/70 है।

    Share:

    एनएफटी बाजार में हरियाली, बिटकॉइन पांच प्रतिशत मजबूत, इथेरियम में भी तीन प्रतिशत की बढ़त

    Fri Oct 14 , 2022
    नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मामूली बढ़त नजर आ रही है। दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल टोकन बिटकॉइन 5% से अधिक की मजबूती के साथ $ 19,088 पर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। CoinGecko के अनुसार, वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप आज भी 1 ट्रिलियन डाॅलर के नीचे है, हालांकि यह पिछले 24 घंटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved