img-fluid

नौकर रखना पड़ा भारी…किसी के लाखों गए तो किसी की जान पर बन आई

  • April 19, 2025

    इंदौर। शहर में पिछले कुछ माह से चार मामले ऐसे आए जिसमें घर का नौकर लाखों लेकर चंपत हो गया। किसी भी मामले में अभी तक आरोपी पकड़े नहीं जा सके है। इसमें एक बात और समान है कि सभी नौकर बाहरी थे। एक तो वारदात के बाद नेपाल भाग गया, वहीं एक मामले में नौकर ने मालिक को बेहोश करने के साथ उसकी हत्या करने का भी प्लान बना डाला था, लेकिन फिर भी लोग नौकर रखने में सावधानी नहीं रख रहे है।

    पहला मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिन का है। यहां रहने वाले बिल्डर मोहम्मद अनीस को उसके नेपाली नौकर दीपेश थापा ने बेहोशी की दवा पिलाई और अपने साथियों के साथ उसके घर से सवा करोड़ के जेवरात लेकर चंपत हो गया, ये लोग उसकी हत्या भी करना चाहते थे, लेकिन एक साथी के मना करने पर वह बच गया। नेपाली नौकर को पुलिस पकड़ नहीं सकी और वह नेपाल भाग गया। दूसरा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड का है। यहां दवा व्यापारी आशीष मेहता का नौकर जितेंद्र मीणा लाखों के जेवर और डेढ़ लाख नगदी लेकर चंपत हो गया। तीसरा मामला तिलकनगर थाना क्षेत्र का है। यहां कंस्ट्रशन कंपनी का नौकर भगवान गुर्जर आफिस से 27 लाख का बेग लेकर चंपत हो गया, जिसको आज तक पुलिस ढूंढ नहीं पाई है वह भी राजस्थान का रहने वाला था। चौथा मामला कल सामने आया है। पलासिया थाना क्षेत्र के टेलिफोन नगर में रहने वाले दुरैया राजा के घर से 7 लाख रुपए लेकर उनका नौकर ललित दांगी फरार हो गया। ये चार मामले बताते हंै कि यदि नौकर रखने में सावधानी नहीं रखी तो लाखों से हाथ धोने के साथ जान पर भी बन सकती है।


    किरायदार और नौकर की जानकारी देना आनिवार्य
    शहर में इस तरह की वारदातें पहले भी कई बार सामने आई है, लेकिन लोग इसके बावजूद नौकर रखने में सावधानी नहीं रखते है। जिसके चलते लगातार वारदातें समाने आती रहती हैं। हालांकि पुलिस ने नौकर और किरायदार का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर रखा है, लेकिन ज्यादातर मामलों में देखने में आता है कि लोग नौकर और किराएदार की जानकारी नहीं देते हैं और ये लोग वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। पलासिया के मामले में भी दस दिन पहले ही रखे नौकर ने यह वारदात की है।

    Share:

    'मराठी भाषा को नुकसान हुआ तो बर्दाश्त नहीं करेंगे', नई शिक्षा नीति को लेकर बोलीं सुप्रिया सुले

    Sat Apr 19 , 2025
    मुंबई। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गर्माहट अपने चरम पर है। इसी बीच एनसीपी की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) को जल्दबाजी में लागू करना ठीक नहीं है और अगर इससे मराठी भाषा को नुकसान होता है, तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved