नई दिल्ली (New Dehli)। तेज बारिश (Rain) और तापमान (temperature) में होते बदलाव (shift) के कारण कई बीमारियों (diseases) का खतरा (Danger) बढ़ गया है। ऐसे में खुद (Self) का ख्याल (Care) रखने के लिए आप कुछ सिंपल टिप्स को अपना सकते हैं।
बारिश के दिनों में रोजाना तापमान में बदलाव होता है, जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इन दिनों एलर्जी और संक्रामक बीमारियां भी तेजी से फैलती हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा खतरा फंगल इंफेक्शन का होता है। मौसमी बीमारी का शिकार अक्सर वह लोग हो जाते हैं जिनका इम्यून सिस्टम वीक होता है। इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने के लिए आपको बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने खान पान में कुछ चीजों को घटाना है और कुछ चीजों को बढ़ाना है। मानसून में खुद को फिट एंड फाइन रखना चाहते हैं तो यहां बताए गए तरीकों से शरीर को तैयार करें।
लौंग-काली मिर्च
कोरोना वायरस के कहर के बाद हर व्यक्ति ये समझ चुका है कि इम्यूनिटी बढ़ाने में काढ़ा फायदेमंद होता है। बारिश के दिनों में भी इसे अपनी डायट में शामिल करें। लौंग, काली मिर्च, दालचीनी और तुलसी से बना काढ़ा सेहत के लिए फायदेमंद होता है। ये गले की खराश से आराम पहुंचाता है। वहीं इन चीजों की वजह से बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है।
गुनगुना पानी रखें साथ
बारिश के दिनों में दूषित पानी पीने से पेट से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इससे बचाव के लिए आप पानी को उबाल कर छान लें और फिर इसे गुनगुना होने पर पीएं। वहीं रोजाना सुबह गुनगुना पानी पीने से शरीर के टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं और आपकी इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग हो जाती है। इसके अलावा इस मौसम में होने वाली गले की खराश से भी राहत मिलेगी।
फल खाएं
बारिश के दिनों में फल खाना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इस दौरान उन फलों कों खाएं जिनसे विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिले। ऐसे में आप मौसमी, आम, आलूबुखारा, आड़ू जैसे फलों को खा सकते हैं। ये खट्टे-मीठे फल आपकी इम्यूनिटी को काफी हद तक स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं।
हल्दी वाला दूध
रोजाना रात में सोने से पहले एक चुटकी मिली दूध पीने से शरीर को खूब फायदे मिलते हैं। इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने के लिए हल्दी काफी फायदेमंद मानी जाती है। राच में इसे पीने से शरीर की थकान कम होती है और नींद अच्छी आती है।
फिट रहने के लिए इस समय बंद कर दें एसी, क्या आप जानते हैं ध्यान लगाने के सही समय?
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved