img-fluid

प्रदेश स्तरीय जारी ग्रेडिंग सूची में अपना जिला अच्छे स्थान पर बना रहे

July 29, 2023

  • कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

विदिशा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा आज कम्पोजिट भवन के बेतवा सभागार में आयोजित लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन तहत दर्ज आवेदनों की विभागवार समीक्षा की गई है। उन्होंने जिन विभागों में संतुष्टि का प्रतिशत कम पाया गया है उन पर असंतोष जाहिर करते हुए इन कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन तहत दर्ज आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण तो हो ही लेकिन संतुष्टि पूर्वक निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि प्रदेश स्तरीय जारी ग्रेडिंग सूची में अपना जिला अच्छे स्थान पर बना रहे। कलेक्टर श्री भार्गव ने सीएम हेल्पलाइन तहत दर्ज आवेदनों के मामले में जो विभाग डी ग्रेड में शामिल हैं उन्हें हिदायत दी है कि शीघ्र अति शीघ्र शिकायतों का निराकरण करें ताकि उनका विभाग डी ग्रेड से उठकर बी ग्रेड में शामिल हो सके और इस तरह कार्यों का संपादन किया जाए कि विभाग ए ग्रेड में शामिल हो सके। कलेक्टर श्री भार्गव ने 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के मामले में जिन विभागों के द्वारा शिकायतों का निराकरण नहीं किया गया गया है उन्हें भी निर्देश दिए हैं कि वह इन शिकायतों का शत प्रतिशत और संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें अधिक मात्रा में शिकायतें पैंडिंग ना रहें। कलेक्टर श्री भार्गव ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई समेत विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की है। खास तौर पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि निरीक्षण के दौरान जिन क्षेत्रों में जो जो स्कूल बंद पाए गए थे एवं शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे उनका वेतन काटे जाने के साथ-साथ अगली बार यदि ऐसी स्थिति बनती है तो सस्पेंड करने की कार्यवाहियां करें।


कलेक्टर श्री भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान समाधान ऑनलाइन तहत दर्ज लंबित शिकायतों की भी गहन समीक्षा की है। उन्होंने विभाग वार समीक्षा करते हुए जिन विभागों की शिकायतें अधिक मात्रा में लंबित हैं उन्हें निर्देशित किया है कि इन शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करें। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की नियुक्ति किया जाना है इस हेतु उन्होंने समस्त परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी दस दिवस में नियुक्तियां कर दी जाएं उपरोक्त कार्यों हेतु गठित कमेटी में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम अध्यक्ष रहेंगे। साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद विभागों के अधिरियों से कहा है कि विकास पर्व अंतर्गत जिले में किए जाने वाले लोकार्पण और भूमिपूजन संबंधी जानकारी अपडेट करें। इसके साथ ही कलेक्टर श्री भार्गव ने सहकारी समितियों में यूरिया और डीएपी संबंधी जानकारी ली और खाद की सुनिश्चितता के संबंध में कृषि व मार्कफेड के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर द्वय श्री अनिल कुमार डामोर, श्री रोशन राय, सहायक कलेक्टर सुश्री अर्चना कुमारी, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती अमृता गर्ग, श्रीमती अनुभा जैन, विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा समेत विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे साथ ही खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

निर्वाचन की समीक्षा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान आगामी विधानसभा निर्वाचन के द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि सभी आरओ एवं एआरओ निर्वाचन प्रक्रिया तहत क्रियान्वित कार्यों को समयावधि में पूरा करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों का संपादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्यों में जरा भी लापरवाही ना हो का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि 2 अगस्त से मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा इसलिए उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम को निर्देशित किया है कि इन कार्यों की मॉनिटरिंग करें और यह देखना भी सुनिश्चित करें कि बीएलओ अपने नियत स्थलों पर मौजूद रहें।

Share:

आष्टा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

Sat Jul 29 , 2023
रात भर की बारिश से पार्वती पपनास नदी आई उफान पर शहरी क्षेत्र में भी जलभराव आष्टा। आष्टा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रात भर से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है क्षेत्र की पार्वती पपनास नदी में भी बाढ़ आ गई है लगातार दोनों नदियों में जलस्तर बढ़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved