img-fluid

यात्रा के दौरान इन चीजों को रखें अपने साथ, हर तरह के वायरस से रहेंगे कोसो दूर

May 28, 2022

नई दिल्ली। पहले कोरोना (corona) और अब मंकी पॉक्स। दुनियाभर में कई ऐसे वायरस हैं जो आपको बहुत बीमार कर सकते हैं। लेकिन इससे डरकर अपने एडवेंचर स्पिरिट को कम न होने दें। अपनी ट्रेवलिंग के लिए कुछ चीजें साथ रखें जो आपको यात्रा के दौरान किसी भी वायरस (virus) से लड़ने में मदद करेंगे। चाहे वह एक छोटी सड़क यात्रा हो या को लंबी जर्नी। मैचिंग शूज और एक्सेसरीज से ज्यादा हाइजीन (Hygiene) से जुड़ी जरूरी चीजें पैक करने वाले लोग इन टिप्स की मदद से पैकिंग में आसानी मिलेगी।

1. फेस मास्क + हैंड सैनिटाइजर + दस्ताने
वायरस से बचने का तरीका है कि खुद को कवर रखें। इसके लिए मास्क पहनें और ध्यान रखें कि कुछ एक्सट्रा फेस मास्क साथ रखें। पैकिंग करते समय सबसे पहले फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और दस्ताने पैक करें। रोड ट्रिप के दौरान, हो सकता है कि आप अपने फेस मास्क (face mask) न धो सकें, इसलिए बेहतर होगा कि इन्हें यूज करें और फेंक दें और दूसरा मास्क इस्तेमाल करें। इसके अलावा, गंदी सतहों को छूने से बचने के लिए कुछ डिस्पोजेबल दस्ताने भी साथ रखें और बार-बार सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें।

2. फुल स्लीव टीशर्ट + फुल लेंथ पैंट
फैशन की तुलना में सुरक्षा ज्यादा जरूरी है, इसलिए पूरी बाजू की टी-शर्ट और ट्राउजर वायरस फैलाने के जोखिम को कम करने के लिए आपके शरीर के अंगों को हर समय ढक कर रखेंगे।



3. फर्स्ट एड किट + थर्मामीटर
दवाओं, बैंड-एड्स, क्रेप बैंडेज, मोच-राहत जैल, एंटी-एलर्जी आदि जैसी जरूरी चीजों के साथ एक फर्स्ट एड किट बनाएं। साथ ही, कीटाणु (germs) भगाने वाली और डंक से राहत दिलाने वाली दवा भी रखें। एक थर्मामीटर रखें जिससे आप अपना तापमान माप सकें।

4. कुशन + चादरें
किसी होटल में चादर या कंबल इस्तेमाल करने से बचें और अपना लेकर जाएं। एक नरम तकिया और चादर रखें ताकि आप घंटों ड्राइविंग के बाद आराम कर सकें। इसे आप दिन में घूमने जाने से पहले धोकर भी डाल सकते हैं जिसे फिर रात में इस्तेमाल कर सकें।

5. तौलिया + साबुन + शावर कैप
अपना निजी तौलिया हमेशा साथ रखें, भले ही आप सभी सुविधाओं के साथ 5 स्टार लक्जरी रिसॉर्ट में रहें। इसके अलावा, हाथ धोने के लिए सार्वजनिक टॉयलेट साबुन का उपयोग करने के बजाय नहाने और खुद को साफ करने के लिए साबुन रखें।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी पुष्टि नहीं करते है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Share:

दुनियाभर में मंडराने लगा 'मंकीपॉक्स' का खतरा, 11 से अब 20 देशों में फैला संक्रमण

Sat May 28 , 2022
लंदन । दुनियाभर में मंकी पॉक्स (monkey pox) के मामलों (Case) में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते तक 11 देशों तक सीमित रहने वाला मंकी पॉक्स अब 20 देशों में पैर पसार चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के 20 से ज्यादा देशों से मंकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved