• img-fluid

    सोशल मीडिया पर फोटो डालने वक्‍त ये बातें रखे ध्‍यान…

  • February 02, 2021

    सोशल मीडिया (Social Media) में फोटो डालना किसे पसंद नहीं? सोशल मीडिया में लोग कुछ लिखने से ज्यादा फोटो अपलोड (Photo Upload) करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा ये भी सच है कि सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा लाइक्स फोटो पर ही आते हैं. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि कई बार सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते वक्त आप जाने-अनजाने बड़ी गलतियां कर देते हैं. ऐसी भूल की वजह से कई बार आपको पछताना भी पड़ता है. जानें क्या हैं वो गलतियां…


    कौन है फोटो में
    हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अपलोड हो रहे फोटों में आपके साथ कौन है. दरअसल लोग सिर्फ आपकी फोटो ही नहीं बल्कि आपके बैकग्राउंड या पास खड़े लोगों पर भी नजर रखते हैं.

    आपके राज खोलते हैं फोटो
    कई बार लोग अपने खाने-पीने की चीजों की फोटो अपलोड करते हैं. वैसे इन फोटो से कोई खतरा नहीं है. लेकिन ये फोटो आपके जीवनशैली के राज खोलते हैं. मसलन खाने की फोटो से आपके डायटिंग के बारे में पता चल सकता है. खाने के बगल में रखे शराब की बोतल से आपके संगत का भी पता चलता है.

    लोकेशन का पता बताते हैं फोटो
    कई बार आप ऑफिस में कोई बहाना बना कर छुट्टी लेते हैं. ऐसे में आपकी कोई फोटो आपके लोकेशन के बारे में बता सकता है. इसका खास ध्यान रखें.

    डेटा शेयरिंग का खतरा
    तमाम सोशल मीडिया ऐप्स आपके हर फोटो में से EXIF Metadata कलेक्ट करते हैं. यानी हर अपलोड फोटो से आपके लोकेशन और टाइम का पता चलता है. ऐप्स इसका गलत इस्तेमाल कर सकती हैं.

    अपनी प्राइवेसी सेटिंग को स्ट्रांग करें
    आप अपनी फोटो अपलोड करते हुए कई अहम डेटा शेयर करते हैं. आपके फोन से लेकर लोकेशन तक शेयर हो जाते हैं. इसीलिए सलाह दी जाती है कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग को जरूर स्ट्रांग रखें.

    Share:

    किसान नेता राकेश टिकैत ने किया बड़ा खुलासा, कहा- इस दिन तक चलेगा आंदोलन

    Tue Feb 2 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को संकेत दिया कि सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध अक्टूबर से पहले खत्म नहीं होने जा रहा है। टिकैत ने कहा कि हमारा नारा है, ”कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं।” उन्होंने आगे बताया कि यह आंदोलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved