नई दिल्ली। हर किसी की चाहत होती है कि उसका अपना घर हो। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत करके धन भी जमा करते हैं। जिसके बाद वह अपने सपनों का घर बनाते हैं और फिर खुश-खुशी घर में प्रवेश करते हैं। हिंदू धर्म(Hindu Religion) में कई ऐसी परंपराएं और मान्याताएं हैं जो सदियों से चली आ रही है जिसे लोग आज भी फॉलो करते हैं। इन्हीं में से एक गृह प्रवेश(home entry) है।
आमतौर पर नए घर में प्रवेश करने से पहले खास मुहुर्त निकाला जाता है और फिर बाकायदा गृह प्रवेश किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके भी कुछ नियम है? जिनका पालन किया जाए तो घर में सुख समृद्धि (happiness prosperity) बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं गृह प्रवेश करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है।
घर को फूलों, तोरण और पताका आदि से सजाना चाहिए।
गृह प्रवेश कभी भी रविवार और शनिवार के दिन नहीं करना चाहिए।
ऐसी मान्यता है कि होली से पहले गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि नए घर में पहली होली नहीं जलाई जाती।
गृह प्रवेश दीपावली से पहले, नवरात्रि के मौके पर काफी लाभदायक माना जाता है।
जिस दिन आप गृह प्रवेश कर रहे हो उस दिन निराहार रहकर, स्नान आदि करने के बाद साफ वस्त्र-आभूषण आदि धारण करके, परिवार और यजमानों के साथ प्रवेश करना चाहिए।
गृह प्रवेश से पहले घर के द्वार को किसी साफ और कोरे वस्त्र से ढकना चाहिए।
गृह प्रवेश के दिन सबसे पहले चौखट का पूजा करना चाहिए।
चौखट या फिर देहली का पूजन करके दिक्पाल, क्षेत्रपाल और ग्राम देवता का पूजन करके, उन्हें प्रणाम करना चाहिए।
उसके बाद मुख्य द्वार से गृह प्रवेश करना चाहिए।
डिस्क्लेमर – ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved