img-fluid

स्मार्टफोन चार्जिंग के वक्त रखें इन बातों का ध्यान, हो सकता है बड़ा नुकसान

October 04, 2024

नई दिल्ली। क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो किसी भी चार्जर से अपने स्मार्टफोन को चार्ज (Smartphone Charging) कर लेते हैं? अगर ऐसा है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान (taking care few things) रखना चाहिए, वर्ना भारी नुकसान (huge loss) हो सकता है. चूंकि सभी चार्जर एक जैसे नहीं होते हैं न ही हर स्मार्टफोन की चार्जिंग (Smartphone Charging) कैपेसिटी एक जैसे होती है।

ऐसे में सिर्फ किसी ऐसे चार्जर का इस्तेमाल करना जो आपके फोन में फिट बैठता हो आपको महंगा पड़ सकता है. कोई भी चार्जर इस्तेमाल करने से आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है। आइए जानते हैं इसका आपके फोन पर क्या-क्या असर पड़ सकता है।


क्या होता है Charger का काम?
आसान भाषा में समझे तो Mobile Phone चार्जर का सिर्फ एक काम होता है, डिवाइस को चार्ज करना, लेकिन जितना आसान इसे कहना है उतनी आसान यह प्रक्रिया नहीं होती है. दरअसल, चार्जर का काम आपके फोन या टैबलेट तक AC पावर को DC में कन्वर्ट करके पहुंचाना होता है. इसलिए तो इन्हें चार्जर नहीं ऐडॉप्टर कहते हैं।

अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए यूजर्स को हमेशा ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। चूंकि हर स्मार्टफोन की चार्जिंग कैपेसिटी अलग होती है और पिछले कुछ सालों में फास्ट चार्जिंग का चलन बढ़ा है।

ऐसे में दूसरे स्मार्टफोन के चार्जर या फिर फेक चार्जर से फोन को चार्ज करने पर उसकी बैटरी लाइफ कम हो सकती है। अगर कभी फोन का चार्जर खराब भी हो जाए, तो आपको Output Voltage और करेंट को ध्यान में रखकर नया चार्जर लेना चाहिए।

महंगा पड़ जाएगा सस्ता चार्जर
इसके साथ ही आपको अनजान मैन्युफैक्चर्र्स के सस्ते चार्जर यूज करने से भी बचना चाहिए. क्योंकि वह कम पैसे में आपको वो क्वालिटी और प्रोटेक्शन नहीं देते हैं, जो एक ब्रांडेड चार्जर में मिलती है. वहीं अगर आपका फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है, तो आपको दूसरा चार्जर इस्तेमाल करते हुए सावधान रहना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपका फोन खराब भी हो सकता है।

Apple ने दिया है सुझाव
इस संबंध में Apple ने तो आधिकारिक जानकारी शेयर की है. अगर आप किसी iPhone के साथ थर्ड पार्टी केबल या नकली केबल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपका iPhone ठीक से चार्जर नहीं होगा. हो सकता है वह आपके iPhone से पूरी तरह से Sync ना हो और इससे आपके iPhone को नुकसान भी पहुंच सकता है. Apple iPhone यूजर्स को Apple USB Power Adapter (या ऐसे जो iPhone के साथ सही से काम करें) इस्तेमाल करने की सलाह देता है।

Share:

दुबलेपन की समस्‍या से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगा वजन

Fri Oct 4 , 2024
आज के समय में ज्‍यादतर लोग बढ़ते वजन (increasing weight) की समस्‍या से परेशान हैं, लेकिन कुछ लोग अपने दुबले-पतले (skinny) शरीर से परेशान रहते हैं। कुछ भी खा लें उनके शरीर को लगता हा नहीं है। कई बार जरूरत से ज्यादा पतला होना अस्वस्थ होने का भी संकेत होता है। जो लोग किसी बीमारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved