डेस्क: दीपावली के त्योहार का आगाज आज से हो चुका है. आज धनतेरस है, दो दिन बाद 4 नवंबर गुरुवार को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन घर में गणेश और लक्ष्मी माता का पूजन किया जाता है. माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है वहां सुख और समृद्धि बनी रहती है.
लक्ष्मी जी को चलायमान माना जाता है, वो चंचल प्रकृति की होती हैं, इसलिए कभी एक जगह पर बहुत लंबे समय तक नहीं टिकतीं. यदि उन्हें अपने घर में स्थायी रूप से रोकना है तो उनके साथ गणपति का पूजन जरूर करना चाहिए क्योंकि गणपति को शुभता का प्रतीक माना जाता है. जब घर में शुभता होगी तो ही माता लक्ष्मी वास करेंगी. इसीलिए दीपावली के दिन माता लक्ष्मी को भगवान गणेश के साथ लाया जाता है.
ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद मिश्र का कहना है कि भगवान गणेश और लक्ष्मी माता की ये मूर्ति सालभर तक घर में रखी जाती है. इनका हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. इसलिए इन मूर्तियों को बहुत ध्यान से खरीदना चाहिए. यहां जानिए मूर्ति खरीदते समय किन बातों को ध्यान रखना जरूरी है.
ऐसी होनी चाहिए गणपति की मूर्ति
ऐसी होनी चाहिए माता लक्ष्मी की मूर्ति
ये भी ध्यान रखें
अगर आप मिट्टी की मूर्ति ला रहे हैं, तो नई मूर्ति को घर में लाने के बाद पुरानी मूर्ति को जल में प्रवाहित कर देना चाहिए या मिट्टी में दबा देना चाहिए. उसे घर में नहीं रखना चाहिए. लेकिन अगर आप पीतल, सोने, चांदी आदि किसी धातु की मूर्ति ला रहे हैं, तो इन्हें हटाने की जरूरत नहीं होती. इन्हें हमेशा पूजा जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved