नई दिल्ली। गर्मियां आते ही लोगों को स्किन प्रॉब्लम्स (Skin problems) का डर सताने लगता है। यहां तक कि गर्मियों में त्वचा चिपचिपी होने लगती है इस कारण इस भीषण गर्मी में पसीने से लेकर धूप चेहरे को नुकसान रूखी करने लगती है। ऐसे में स्किन को र्गी से बचाने के लिए जरूरी है देखभाल, हालांकि बाजार में इस तरह के कई पाउडर (powder ) उपलब्ध हो जाते हैं जो काफी राहत देते हैं।
वैसे तो हल्दी के कई औषधीय गुण होते हैं, जो चेहरे की चमक को बनाए रखने में कारगर है। सिर्फ यही नहीं, हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। ये सब इस घरेलू मसाले को चेहरे के लिए रामबाण माना जाता है, लेकिन आज कल की महिलाएं मेहनत न करने की वजाय तुरंत पाउडर (Summer powder ) या क्रीम का उपयोग कर लेती हैं, लेकिन कभी आपने यह सोचा कि बाजार में कई प्रकार के नकली प्रोडेक्ट भी मिलते जो त्वचा को नुकसान पहुंचा देते हैं।
गर्मियों का मौसम आते ही सबकी ड्रेसिंग टेबल (a dressing table) और बैग में पाउडर की जगह फिक्स हो जाती है, हालांकि, पिछले कुछ सालों से लोगों ने पाउडर का इस्तेमाल (Talcum Powder Uses) कुछ कम कर दिया है। वजह है लगातार आ रहीं शिकायतें और उन पर हो रही रिसर्च।
बताया जाता है कि चेहरे पर ज्यादा टैल्कम पाउडर (Talcum Powder Uses) ) लगाने से त्वचा रूखी (Dry Skin Care) होने लग जाती है। अगर आपकी स्किन ऑयली (Oily Skin Care) है तो भी पाउडर का इस्तेमाल कम करना ही बेहतर रहेगा. दरअसल, पाउडर के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा में नैचुरल ऑयल (Natural oil) का प्रोडक्शन कम हो जाता है, जिससे त्वचा रूखी होकर फटने लग जाती है।
पिछले कुछ सालों में टैल्कम पाउडर के इस्तेमाल के बाद हुई समस्याओं में खुजली होना सबसे आम है। टैल्कम पाउडर में कुछ ऐसे मिनरल्स होते हैं, जो आंखों या खुली चोट के संपर्क में आने से आपकी परेशानी की वजह बन सकते हैं। यहां तक कि टैल्कम पाउडर पर हुई कुछ स्टडी (Talcum Powder Study) में पता चला है कि यह आपकी त्वचा के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved