img-fluid

पैर में काला धागा बांधने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगा उल्टा असर

May 13, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। कई लोगों को आपने पैरों, हाथों में काला धागा (black thread in hand) पहने हुए देखा होगा। कुछ लोग इसे फैशन की तरह देखते हैं, तो कोई इसे धार्मिक प्रवृत्ति से देखता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे क्यों पहना है? ज्यादातर लोगों का कहना है कि बचपन में माता-पिता ने उनके पैरों में बांधा था। इसी के कारण वह लगातार पहनते हुए चले आ रहे हैं। हालांकि, पैरों में काला धागा बांधने के अलग ही महत्व है। इन्हें बांधने की प्रथा सदियों से यूं ही चली आ रही है। आइए जानते हैं पैरों में काला धागा बांधने का लाभ और किन बातों का ख्याल रखना है बेहद जरूरी।

काला धागा पहनने का महत्व
वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) के अनुसार, धागे का काला रंग शनि ग्रह से संबंधित है। इसलिए पैरों में काला धागा बांधने से शनिदेव (Shani Dev) हमेशा रक्षा करते हैं और आपके जीवन के मार्गदर्शक भी बन जाते हैं। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है।

काला धागा पहनने के लाभ
राहु और केतु से बचाव
छाया ग्रह राहु और केतु अधिकतर अशुभ प्रभाव देते हैं। ऐसे में बाएं पैर में काला धागा पहनने से दोनों ग्रहों का दुष्प्रभाव कम हो सकता है। इसके साथ ही पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिल जाता है।


बुरी नजर से बचाए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैरों में काला धागा पहनने से बुरी नजर नही लगती है। इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा कोसों दूर रहती है, जिससे स्वास्थ्य और तरक्की पर बुरा असर नहीं पड़ता है। इसके साथ ही जिन बच्चों को बार-बार नजर लगती हैं, उनके पैरे में जरूर काला धागा बांध देना चाहिए।

धन और सौभाग्य लाता है
शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार के दिन बाएं पैर में काला धागा धारण करने से आर्थिक संबंधी समस्याओं से भी निजात मिल सकती है। इसके साथ ही शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

काला धागा बांधते समय ध्यान रखें ये बातें
बाजार से लाएं काला धागा के बजाय भैरव नाथ मंदिर से धागा लाकर बांध सकते हैं। इससे कई गुना अधिक लाभ मिलता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काले धागे में चारों ओर गांठ लगाकर ही पहनना चाहिए।
इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अगर काला धागा पहना है, तो किसी अन्य रंग का काला धागा बिल्कुल भी न पहनें।
शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार या फिर मंगलवार के दिन काला धागा पहनना लाभकारी हो सकता है।
धागा बांधते समय पवित्रता को बनाए रखने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए, लेकिन महिलाएं इस मंत्र का जाप न करें।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

महू-पातालपानी के बीच छोटी लाइन उखडऩा शुरू, गौरवपूर्ण इतिहास समाप्ति की ओर

Sat May 13 , 2023
आ गया महू से मीटरगेज की रवानगी का समय, अब बड़ी लाइन बिछेगी इंदौर। इंदौर-खंडवा (Indore-Khandwa) बड़ी लाइन प्रोजेक्ट के तहत महू (Mhow) से पातालपानी (Patalpani) के तहत आखिरकार छोटी लाइन (small line) उखाडऩे का काम शुरू हो गया है। उक्त मीटरगेज (meter gauge) का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है, क्योंकि अंग्रेजों ने होलकर सरकार (Holkar […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved