नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर (House) की हर दिशा, उनके उपयोग और उनमें रखे जाने वाले सामान के बारे में विस्तार से बताया गया है. इनमें से कुछ बातें तो बहुत अहम हैं, यदि उनका पालन न किया जाए तो घर पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ता है और यदि किया जाए तो घर स्वर्ग बन जाता है. आज हम ऐसे ही वास्तु नियमों और उपायों के बारे में बात करते हैं, जो अकूत धन-समृद्धि बरसाते हैं.
घर की छत है बहुत अहम
घर की छत (House Terrace) बहुत अहम होती है क्योंकि इसका संबंध शनि देव से है. ऐसे में छत का गंदा होना, वहां कूड़ा-करकट, कबाड़ का जमा होना शनि को नाराज करने के लिए काफी है. शनि की क्रोध से सभी वाकिफ हैं, ऐसे में कई तरह के नुकसान से बचने के लिए घर की छत को हमेशा साफ-सुथरा रखें.
धन-समृद्धि पाने के उपाय
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved