• img-fluid

    हाथ में रखो पैसे, डबल कर देंगे… फिर रफूचक्कर हो गए साधु

  • August 15, 2022


    धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में तंत्र-मंत्र के जरिए रुपयों को दोगुना करने का झांसा देने वाले तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये ठग साधुओं की वेशभूषा में आए थे, फिर इन्होंने एक पेंटर की दुकान पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. कुछ देर बाद जब पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने अन्य दुकानदारों की मदद से तीनों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया.

    पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू की. तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो साधुओं की वेशभूषा में आकर लोगों को रुपये दोगुना करने का झांसा देते थे और नकदी लेकर फरार हो जाते थे. इन लोगों ने अब तक कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया.


    बाड़ी कस्बे के महाराज बाग स्थित अचल प्रेस के संचालक सोनल माथुर पुत्र कामेश माथुर ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. इस दौरान तीन साधु के वेश में तीन बाबा आए और उन्होंने कुछ रुपये एक कागज पर रखवाए. इसके बाद पान और सुपारी रखकर आंख बंद करने को कहा. कुछ देर बाद जब उसने आंख खोली तो 50 रुपये का नोट 100 रुपये में बदल गया.

    इसके बाद ठगों ने उसकी जेब में रखे सारे रुपये निकलवाए और फिर उस पर जादू किया और तीनों गायब हो गए. जब उसे होश आया तो उसने अन्य लोगों को पूरी वारदात की जानकारी दी. इसके बाद तीनों संदिग्धों को बाड़ी कस्बे के पुराना बाजार से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

    तीनों आरोपी सोनीनाथ, अमनदीप और सोमनाथ पंजाब के रहने वाले हैं. इस मामले पर पुलिस उप निरीक्षक पदम सिंह ने बताया कि बाड़ी कस्बे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो भूत भगाने और रुपयों को देगुना करने के नाम पर ठगी की वारदात तो अंजाम देते थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

    Share:

    Corona से जंग में बड़ी खुशखबरी, भारत की पहली Nasal Vaccine का ट्रायल पूरा

    Mon Aug 15 , 2022
    नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को कोरोना से जंग में एक बड़ी उपलब्धि मिली है. दरअसल, भारत बायोटेक ने कोरोना की BBV-154 इंट्रानैसल वैक्सीन का तीसरा क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है. इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर दिया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक BBV-154 इंट्रानैसल वैक्सीन का पहला और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved