डेस्क: मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता से राज्य को वैभवशाली बनाने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Navnirman Sena) को वोट देने का आग्रह किया है. ठाणे और कल्याण में चुनावी रैलियों (Election Rallies) को संबोधित करते हुए ठाकरे ने राज्य में राजनीतिक अस्थिरता की आलोचना की और कहा कि इसमें पूर्ण बदलाव की जरूरत है. उन्होंने लोगों से कहा कि राजनीतिक और व्यक्तिगत मतभेदों में फंसने के बजाय महाराष्ट्र के कल्याण को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि वास्तविक विकास के लिए मनसे को वोट दें.
राज ठाकरे ने कहा कि सत्ता में आने के 48 घंटे के भीतर उनकी पार्टी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के मुद्दे का समाधान करेगी. उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रथाओं से दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. मनसे प्रमुख ने कहा कि धर्म को घरों तक ही सीमित रहना चाहिए. सार्वजनिक सड़कें प्रार्थना के लिए नहीं हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान है. इसके लिए 18 नवंबर को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा.
राज ठाकरे ने मनसे का घोषणा पत्र ‘हम यह करेंगे’ जारी किया है. उनके अपने घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, बिजली, पानी और उद्योग को बढ़ावा देने का वादा किया है. साथ ही घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि सत्ता में आने पर मराठी अस्मिता, मराठी साहित्य, गढ़ और किला संवर्धन, महाराष्ट्र से संबंधित सभी स्थानों को समृद्ध करने पर वह ध्यान देंगे.
मनसे चीफ राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिलने की वजह से वह मुंबई के शिवाजी पार्क में 17 नवंबर को रैली नहीं करेंगे. ठाकरे ने कहा कि इसके बजाय वह मनसे प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए मुंबई और ठाणे के विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. ठाकरे ने कहा कि मुझे अब भी अनुमति नहीं मिली है और मेरे पास बैठक के लिए बस डेढ़ दिन है. इन डेढ़ दिनों में रैलियां करना मुश्किल हो रहा है। इसके बजाय मैं मुंबई और ठाणे के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करूंगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved