img-fluid

चार साल में 2.3 गुना बढ़ी केदारनाथ मंदिर की आय, पिछले वर्ष खजाने में आए 52.9 करोड़ रुपये

  • February 25, 2025

    केदारनाथ। उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) की आय पिछले चार सालों में 2.3 गुना (Income increased 2.3 times) बढ़ गई है. मंदिर को मिलने वाले दान, चढ़ावे और विभिन्न सेवाओं से होने वाली आय साल 2020-21 में 22.04 करोड़ रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 52.9 करोड़ रुपये हो गई. यह जानकारी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर (Shri Badrinath-Kedarnath Temple) समिति ने एक सूचना के अधिकार (RTI) आवेदन के जवाब में दी है।


    एक रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा स्थित आरटीआई कार्यकर्ता अमित गुप्ता द्वारा दायर आवेदन के जवाब में मंदिर समिति ने बताया कि 2020-21 में मंदिर की आय 22.04 करोड़ रुपये थी, हालांकि, कोविड-19 महामारी और उसके चलते लगे प्रतिबंधों के कारण 2021-22 में यह घटकर 16.52 करोड़ रुपये रह गई थी।

    सरकार द्वारा मंदिर यात्रा के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य किए जाने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई थी. इसके अलावा, प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी सीमित कर दी गई थी, जिससे मंदिर की आय प्रभावित हुई।

    2022-23 और 2023-24 में हुआ रिकॉर्ड इजाफा
    जैसे ही कोविड-19 के मामले कम हुए और यात्रा संबंधी प्रतिबंध हटाए गए, केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, इसके परिणामस्वरूप, 2022-23 में मंदिर की आय बढ़कर 29.67 करोड़ रुपये हो गई और 2023-24 में यह 52.9 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

    क्या हैं मंदिर की आय के स्रोत
    मंदिर समिति के अनुसार, केदारनाथ मंदिर की आय श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए चढ़ावे और दान से आती है. इसके अलावा, मंदिर में दर्शन करने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का उपयोग करने वाले यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क भी लिया जाता है, जिससे भी आय में इजाफा हुआ है।

    भविष्य में और वृद्धि की संभावना
    मंदिर समिति का कहना है कि यदि चारधाम यात्रा की लोकप्रियता ऐसे ही बनी रही और श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता रहा, तो आने वाले सालों में केदारनाथ मंदिर की आय में और अधिक वृद्धि हो सकती है. कोविड के बाद के दौर में तीर्थयात्राओं में तेजी आई है, जिसका सकारात्मक प्रभाव मंदिर की आय पर पड़ा है।

    Share:

    धमाकेदार होगा फरवरी का आखिरी हफ्ता, OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

    Tue Feb 25 , 2025
    मुंबई। फरवरी का ये पूरा महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा। ऐसे में अब फरवरी का आखिरी हफ्ता भी काफी धमाकेदार होने वाला है। आखिरी वीक भी थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर कई शानदार फिल्में दस्तक देने वाली हैं। इस बार भी आपको रोमांस, थ्रिलर, क्राइम और एक्शन से भरपूर कई नई सीरीज ओटीटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved