रुद्रप्रयाग: बाबा केदारनाथ (Baba Kedarnath) के कपाट खुलने (valve opening) का भक्तों को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उनका ये इंतजार पूरा हुआ है. इस वर्ष 10 मई को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ (Omkareshwar Temple Ukhimath) में आज ये तिथि घोषित की गई. सुबह शुभ लगन मे 7 बजे कपाट खोले जाएंगे. उधर, चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके साथ ही चारधाम की यात्रा से पहले बदरीनाथ (Badrinath) और केदारनाथ में अस्पताल शुरू हो जाएंगे.
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इन अस्पतालों के लिए उपकरण खरीदने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिल चुकी है. इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्ग पर अनुभवी और प्रशिक्षित मेडिकल टीम को तैनात किया जाएगा ताकि तीर्थयात्रियों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वह चारधाम यात्रा आने से पहले अपना मेडिकल टेस्ट जरूर करवाएं.
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया, ”मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देशानुसार विभाग चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है. चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें चारधाम यात्रा की तैयारियां के साथ-साथ सभी विभागों के बीच आपसी तालमेल को बेहतर किए जाने की बात कही गई. सभी एक टीम के रूप में कार्य करेंगे.”
उन्होंने आगे बताया कि इस बार चारधाम में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 150 लोगों की मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी. टीम को हाई एल्टीट्यूड में काम करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. डॉक्टरों की तैनाती 15-15 दिनों के लिए की जाएगी.
स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, इस बार रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में तैनात डॉक्टरों को चारधाम में तैनात नहीं किया जाएगा. इसकी बजाए कुमाऊं और अन्य जिलों से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ के अस्पताल में उपकरण यात्रा से पहले उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. इसके लिए शार्ट टेंडर जारी कर दिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved