• img-fluid

    केसीआर दमदार नहीं दुमदार निकले, डरे हुए मुख्यमंत्रीः शिवराज सिंह चौहान

  • January 08, 2022

    हैदराबाद। मैं समझता था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (Telangana Chief Minister KCR) दमदार आदमी (strong man) हैं, लेकिन वह तो दुमदार (rump) निकले, इतना डरा हुआ मुख्यमंत्री मैंने आज तक नहीं देखा। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर अत्याचार करता है, लोकतांत्रिक रूप से अपनी बात रखने को भी अपराध समझता है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करवाता है और विपक्ष के नेता और हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जेल भेजता है। भाजपा के बढ़ते समर्थन से डर और कायरता भरे कदम उठाता है।

    यह बातें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को हैदराबाद स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, सुन लो केसीआर, मैं शिवराज सिंह चौहान बोल रहा हूँ। जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक चैन की साँस नहीं लेंगे। धर्मयुद्ध शुरू हो गया, तुम हमें रोक नहीं सकते, हम संघर्ष का ऐलान करने आये हैं। मैं तुमसे कह रहा हूं नूर की एक किरण ज़ुल्मात पर भारी होगी, रात तुम्हारी है, सुबह हमारी होगी।


    अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा
    उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना की पवित्र धरती पर यह कहने आया हूं कि, अंधेरा छँटेगा, सूरज निकलेगा और तेलंगाना में कमल खिलेगा, तुम रोक नहीं पाओगे। जब तक केसीआर सरकार के अत्याचार,अन्याय,पाप और भ्रष्टाचार की लंका को जला कर रख नहीं कर देते, जब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि तुम क्या समझते हो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठियां चला दोगे और हम दबकर चुप बैठ जाएंगे। केसीआर हम बिरयानी नहीं है जो तुम खा जाओ, पेट फाड़ कर बाहर निकलेंगे और जनता को न्याय देंगे। जब तक केसीआर सरकार गिराकर धूल में नहीं मिला देते, शांत नहीं बैठेंगे।

    यह धर्म युद्ध हम जीतेंगे
    चौहान ने कहा कि यह तेलंगाना की जनता है केसीआर, यह विदेशी आक्रांताओं से और निजाम से नहीं डरे,तुम किस खेत की मूली हो। भाजपा तो वर्षों से अन्याय के खिलाफ लड़ रही है, केसीआर से भी लड़ेगी। हम उस भाजपा के कार्यकर्ता हैं, जिसके नेता ने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार कर दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई। यह भाजपा का तेलंगाना में फैले अत्याचार,अन्याय,भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए धर्म युद्ध है जिसे हम निश्चित ही जीतेंगे और जनता को न्याय दिलाएंगे।

    कांग्रेस बेशर्मी की हदें पार कर रही
    उन्होंने कहा केसीआर हो या कांग्रेस ये मैदान में मुकाबला नहीं कर पाते तो दूसरे हथगंडे अपनाते हैं, पंजाब में प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में चूक की जो आपराधिक घटना हुई है, भारत के इतिहास में वो कभी नहीं हुई,उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री था और कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी। मैंने अमरीका में कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडरअचीवर नहीं हो सकता। लेकिन कांग्रेस तो बेशर्मी की सारी हदें पार कर रही है।

    केसीआर ने वादे नहीं निभाये
    उन्होंने कहा कि केसीआर पहले जवाब दो तुमने तेलंगाना की जनता को कितने वचन दिए थे, तुमने कहा था कि 7 लाख की लागत तक का 2 बैडरूम का मकान फ्री देंगे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे, दलितों को 3 एकड़ जमीन देंगे,टीजीटीयू फ्री एजुकेशन देंगे, दिया क्यों नहीं जवाब तो देना ही पड़ेगा। केसीआर, तुम वचन नहीं निभाते और जनता मांग करती है तो उनको कुचलने का काम करते हो, उन्होंने कहा भाजपा तेलंगाना को एक आदर्श राज्य बनायेगी। एक प्रभावशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने भारत का मान- सम्मान पूरी दुनिया में स्थापित किया है। यहां भी 2023 में भाजपा का कमल खिलेगा । (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    टी-20 क्रिकेट के लिए आईसीसी ने लाए नए नियम, वेस्टइंडीज-आयरलैंड मैच से होंगे लागू

    Sat Jan 8 , 2022
    दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) ने शुक्रवार को टी20 क्रिकेट के लिए कुछ नए नियम (Some new rules for T20 cricket) लाए हैं, जो सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड (West Indies vs Ireland) के बीच 16 जनवरी को खेले जाने वाले आगामी टी-20 मैच के साथ लागू होंगे। नए नियमों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved