भोपाल: इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम पद (PM Post) का ऑफर नहीं दिया गया था. कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह ने (Digvijaya Singh) जदयू (JDU) के दावे पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी (KC Tyagi) पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. बता दें कि बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को जदयू ने समर्थन देने की घोषणा की है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह रविवार (9, जून) को होगा.
मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण से पहले केसी त्यागी ने बयान देकर खलबली मचा दी थी. उन्होंने दावा किया था कि इंडिया गठबंधन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद की पेशकश की थी. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केसी त्यागी के बयान पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि केसी त्यागी झूठ बोल रहे हैं. इंडिया गठबंधन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का पद पेश नहीं किया था. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार चर्चा में आ गये थे.
नीतीश कुमार के रुख पर इंडिया गठबंधन की भी नजर थी. उन्होंने एनडीए गठबंधन में रहने का फैसला किया. लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया. बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े से चूक गयी. इस बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी एनडीए गठबंधन की अगुवाई करेंगे. दो बार बीजेपी को लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिला था. तीसरी बार बहुमत के जादुई आंकड़े से बीजेपी चूक गयी. एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेता चुन लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अब एनडीए सरकार के गठन की तैयारी चल रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved