मुंबई । केबीसी 12 (KBC 12) शो की शुरुआत बीते कल की रोलओवर कंटेस्टेंट अमृता त्रिवेदी (Rollover Contestant Amrita Trivedi) से हुई. उन्होंने गेम में 12 लाख 50 हजार रुपए जीत लिए. इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर मध्यप्रदेश के मन्दसौर से कंटेस्टेंट विवेक कुमार आए. उन्होंने शो पर अपनी कहानी बताई कि उनकी पत्नी भी पुलिस विभाग में हैं लेकिन शादी के ढाई सालों के बाद भी दोनों की अलग-अलग पोस्टिंग के कारण उन्हें एक दूसरे से दूर रहने पड़ रहा है.
ये सुनकर अमिताभ बच्चन ने उनके अधिकारों ये अपील की कि इन दोनों को एक ही जगह पोस्टिंग दे दीजिए ताकि ये साथ रह सकें. वहीं केबीसी में मंगलवार कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ.
दरअसल, कंटेस्टेंट विवेक कुमर को एक सवाल पर लाइफ लाइन ‘आस्क दी एक्सपर्ट’ के तहत एक्सपर्ट का राय लेनी पड़ी. लेकिन जब एक्सपर्ट स्क्रीन पर आए तो उनकी ऑडियो ही बंद हो गई हालांकि, उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज साफ सुनाई दे रही है. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने एक ट्रिक निकाली कि उन्हें उंगलियों के इशारे से ये बताना होगा कि इस सवाल का कौन सा ऑप्शन सही है, इस पर एक्सपर्ट ने 1 उंगली दिखाई हुए ऑप्शन ए को सही बताया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved