img-fluid

KBC 16 : एक समय जया से पैसे मांगते थे अमिताभ बच्चन

December 25, 2024

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस शो में ना सिर्फ दर्शकों को ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी (Big B) की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के दिलचस्प किस्से भी सुनने को मिलते हैं। अब हाल ही के एक एपिसोड में बिग बी ने जया बच्चन को लेकर बात की।

कंटेस्टेंट्स ने पूछे कई सवाल
दरअसल, शो में हाल ही में एक कंटेस्टेंट आईं प्रियंका नाम की जो बिग बॉस से काफी अलग सवाल करती हैं जो मिडल क्लास लोगों की लाइफ से जुड़े होते हैं। बिग बी भी उनकी बातों का बड़ा ही मजेदार जवाब देते हैं। पहले प्रियंका कहती हैं कि आपका घर इतना बड़ा है, अगर रिमोट खो जाए तो कैसे ढूंढते हैं। इस पर बिग बी कहते हैं कि सीधा सेट टॉप बॉक्स के पास जाकर कंट्रोल करते हैं।

प्रियंका फिर कहती हैं कि सर मिडल क्लास फैमिली में जब रिमोट खो जाता है तो घर में लड़ाई हो जाती है। क्या आपके घर में भी ऐसा होता है? इस पर बिग बी बोलते हैं कि नहीं देवी जी ऐसा हमारे घर में नहीं होता है। दो तकिये होते हैं सोफे पर, रिमोट उसमें ही छुप जाता है। बस वही ढूंढना पड़ता है।



जया बोलती हैं अपने आप को घर ले आना
प्रियंका आगे बोलती हैं कि जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं तो मम्मी बोलती हैं धनिया या कुछ और लेकर आना तो क्या जया मैम आपको भी कुछ लेकर आने को कहती हैं? बिग बी बोलते हैं बिल्कुल कहती हैं। कह देती हैं, अपने आप को ले आना घर।

जया से मांगते हैं पैसे
लास्ट में प्रियंका पूछती हैं कि सर कभी एटीएम जाकर कैश निकाला है और अपना बैलेंस चेक किया है? बिग बी बोलते हैं ना तो हम अपने पास कैश रखते हैं, ना कभी एटीएम गए क्योंकि हमें समझ नहीं आता है कि उसे यूज कैसे करते हैं। लेकिन जया जी के पास होता है। मैं उनसे पैसे मांगता हूं।

बिग बी आगे बोलते हैं कि जया जी को गजरा बहुत पसंद है तो रास्ते में जब छोटे बच्चे हार बेचने आते हैं तो मैं उसे खरीदता हूं और वो हार कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में रख लेता हूं क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती हैं।

अमिताभ और जया के बारे में बता दें दोनों ने साल 1973 में शादी की थी। दोनों की शादी को 51 साल हो गए हैं। आज भी बिग बी केबीसी या कई इंटरव्यूज में जया को लेकर बात करते रहते हैं।

Share:

US : राष्ट्रपति जो बाइडेन धड़ाधड़ कर रहे कैदियों के गुनाह माफ, फैसले से भड़के डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'छोडूंगा नहीं'

Wed Dec 25 , 2024
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (President) जो बाइडेन (Joe Biden) के कार्यकाल में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन पद छोड़ने से पहले वह अब तक 37 कैदियों (37 prisoners) की मौत की सजा माफ (Punishment pardoned) कर चुके हैं. लेकिन बाइडेन का यह क्षमादान ट्रंप (Donald Trump) को रास नहीं आ रहा. ट्रंप ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved