img-fluid

KBC 16: बिग बी ने सुनाया वो यादगार किस्सा, जब रतन टाटा ने मांग लिए पैसे तो…

October 29, 2024

मुंबई। कौन बनेगा करोड़िपति 16 (KBC 16) का एक एपिसोड शूट करने के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में दिवंगत दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की खूब सराहना की। शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन को हॉट सीट पर बैठे गेस्ट कंटेस्टेंट बोमन ईरानी और फराह खान के सामने रतन टाटा से जुड़ा किस्सा सुनाते देखा जा सकता है। अमिताभ बच्चन ने खेल के दौरान वो घटना बताई जब वह और रतन टाटा साथ में सफर कर रहे थे और दिवंगत बिजनेसमैन ने उनसे कुछ पैसे उधार मांगे थे।

अमिताभ बच्चन ने सुनाया यह किस्सा
अमिताभ ने वो वाकया याद करते हुए कहा, “क्या आदमी थे मैं बता नहीं सकता। इतने सादा इंसान। एक बार हुआ यह कि हम दोनों एक ही जहाज में जा रहे थे लंदन। फाइनली हीथ्रो एयरपोर्ट पर हमारी लैन्डिंग हुई। अब जो लोग उनको लेने आए थे वो चले गए होंगे और दिखे नहीं उन्हें। तो वह कॉल करने के लिए एक फोन बूथ में चले गए। मैं भी उधर बाहर ही खड़ा था। थोड़ी देर बाद वो आए और मुझे यकीन नहीं होता है कि उन्होंने मुझसे कहा- अमिताभ मैं थोड़ा पैसा तुमसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास फोन कॉल करने के लिए पैसे नहीं हैं।”


जब देश ने खो दिया एक बेमोल रतन
रतन टाटा का 10 अक्तूबर को निधन हो गया था। नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाली कंपनी टाटा के वह चेयरमैन थे और उनकी लीडरशिप में टाटा ग्रुप ने कई बड़ी उपलब्धियां पाईं। रतन टाटा ने साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रात के 11.30 बजे अंतिम सांस ली। सलमान खान से लेकर अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा तक ने सोशल मीडिया पर रतन टाटा के निधन के बारे में पोस्ट की और उन्हें याद किया कि कैसे इंडस्ट्री का एक बेमोल रत्न देश ने खो दिया।

बिग बी की होस्टिंग का एक और साल
बात कौन बनेगा करोड़पति की करें तो यह सीजन काफी दिलचस्प रहा है। रियलिटी टीवी शो को इस सीजन में भी करोड़पति मिले हैं और अमिताभ बच्चन ने फिर एक बार इस शो की होस्टिंग के दौरान अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। बिग बी बीते कई दशक से यह रियलिटी शो होस्ट कर रहे हैं और अब तो वह इस शो की पहचान बन चुके हैं। उनका अनूठा अंदाज इस तरह शो के साथ जुड़ चुका है कि फैंस के लिए किसी और को शो के जज की भूमिका में देख पाना भी बड़ा मुश्किल है।

Share:

Maharashtra: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी, एक गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

Tue Oct 29 , 2024
मुंबई. एनसीपी नेता (NCP Leader) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के विधायक (MLA) बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके साथ ही सलमान खान (Salman Khan) को भी धमकी (threats) दी गई है. लेकिन मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved