img-fluid

KBC 16: 26/11 के हीरोज को अमिताभ ने किया सम्मानित

November 27, 2024

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (KBC 16) का मंगलवार को एक स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया गया । इस एपिसोड में 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बहादुर नायकों को सम्मानित किया गया ।

पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के स्पेशल एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों का सामना करने वाले बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने उन मासूम लोगों के लिए प्रार्थना की, जिन्होंने उस हमले में अपनी जान गंवाई थी. इस एपिसोड में फ्रंटलाइन वॉरियर्स विश्वास नांगरे पाटिल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महाराष्ट्र और संजय गोविलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुंबई ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई.



प्रोमो में ऑपरेशन के बारे में बताया
इससे पहले शो की टीम द्वारा जारी एक प्रोमो में विश्वास नागरे पाटिल को देखा गया। जो हमले के दौरान दक्षिण मुंबई के डीसीपी थे। ताज होटल में हुए ऑपरेशन के बारे में उन्होंने जानकारी साझा की। हमले की रात को याद करते हुए विश्वास ने कहा, “उस रात मुझे एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि ताज में ग्रेनेड विस्फोट और एके-47 से फायरिंग की आवाजें आ रही हैं।

बुलेटप्रूफ जैकेट का इंतजार किए बिना, अमित और मैं पहले अंदर गए। जैसे ही हम सीढ़ियों के पास पहुंचे, हमने देखा कि तीन आतंकवादी हैवरसैक लेकर एके-47 से लैस थे। मैंने लड़ाई के लिए पोजिशन ली और तीन राउंड फायर किए, सर। एक गोली अबू अली नामक आतंकवादी को लगी। उनमें से हर एक के पास एक एके-47, छह डबल मैगजीन, 50 गोलियां और 20 से 25 ग्रेनेड थे। उनके प्लास्टिक बैग में 8 किलो आरडीएक्स बम थे, जिसे उन्होंने विस्फोट कर दिया।” उन्होंने आगे बताया कि किस तरह वह अपने युवा शहीद साथी का शरीर लेने के लिए दोबारा अंदर गए।

26/11 की 16वीं बरसी
आज 26/11 के आतंकी हमलों की 16वीं बरसी है। इस हमले में जिन जगहों को निशाना बनाया गया, उसमें लियोपोल्ड कैफे था, उसके बाद ताज होटल, नरीमन हाउस, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और अन्य जगह। ये हमले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने किए थे। इस हमले में 20 सुरक्षा बल कर्मियों और 26 विदेशियों सहित कम से कम 174 लोगों की जान चली गई और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Share:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ.. के नाम पर फर्जी फॉर्म, बेटियों को दो लाख रुपये देने का दावा!

Wed Nov 27 , 2024
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social media) के दौर में जरूरी अपडेट्स हासिल करने बेहद आसान तो हो गया है, लेकिन उचित जानकारी की पहचान करना बेहद मुश्किल हो चला है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में वायरल हो रहा एक फॉर्म (Form going viral) है, जिसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao)’ के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved