मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पढ़ाई में एवरेज थे। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (KBC 16) के सेट पर दी है। अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठीं कीर्ति को बताया कि 12वीं कक्षा में उनके साइंस में बहुत अच्छे नंबर आए थे इसलिए उन्होंने साइंस में एडमिशन ले लिया, लेकिन कॉलेज में उन्हें ये सब्जेक्ट कभी समझ नहीं आया।
‘45 मिनट बाद हमारी जिंदगी बदल गई’
अमिताभ बच्चन ने कहा, “हमने ये जाने बिना कि बी.एससी. में क्या-क्या पढ़ना पड़ता है, बी.एससी. में एडमिशन ले लिया। 12वीं में हमारे साइंस में अच्छे नंबर आए थे तो हमने सोचा कि यही कर लेते हैं क्याेंकि हम पिछले 10 सालों से यही सुन रहे थे कि साइंस में बहुत स्कोप होता है। एडमिशन लेने के 45 मिनट बाद हमारी जिंदगी बदल गई।”
ग्रेजुएशन के 7 साल बाद रिलीज हुई पहली फिल्म
ग्रेजुएशन करने के सात साल बाद अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। 1969 में उनकी पहली फिल्म ‘भुवन शोम’ रिलीज हुई। इसके तुरंत बाद, वह ‘सात हिंदुस्तानी’ में नजर आए और फिर देखते ही देखते अमिताभ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक बन गए। वह जल्द ही रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म ‘वेट्टैयां’ में नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved