• img-fluid

    KBC 16: पढ़ाई में औसत थे अमिताभ बच्चन, फेल भी हो गए थे

  • October 01, 2024

    मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पढ़ाई में एवरेज थे। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (KBC 16) के सेट पर दी है। अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठीं कीर्ति को बताया कि 12वीं कक्षा में उनके साइंस में बहुत अच्छे नंबर आए थे इसलिए उन्होंने साइंस में एडमिशन ले लिया, लेकिन कॉलेज में उन्हें ये सब्जेक्ट कभी समझ नहीं आया।

    ‘45 मिनट बाद हमारी जिंदगी बदल गई’
    अमिताभ बच्चन ने कहा, “हमने ये जाने बिना कि बी.एससी. में क्या-क्या पढ़ना पड़ता है, बी.एससी. में एडमिशन ले लिया। 12वीं में हमारे साइंस में अच्छे नंबर आए थे तो हमने सोचा कि यही कर लेते हैं क्याेंकि हम पिछले 10 सालों से यही सुन रहे थे कि साइंस में बहुत स्कोप होता है। एडमिशन लेने के 45 मिनट बाद हमारी जिंदगी बदल गई।”



    फेल हो गए थे अमिताभ बच्चन
    बिग बी ने आगे कहा, “पहली बार जब गए तो फेल हो गए… फिर जाकर जैसे-तैसे जवाब दिए तो बड़ी मुश्किल से 42 प्रतिशत आए हमारे। बच गए।” बता दें, अमिताभ बच्चन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से 1962 में ग्रेजुएशन किया है।

    ग्रेजुएशन के 7 साल बाद रिलीज हुई पहली फिल्म
    ग्रेजुएशन करने के सात साल बाद अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। 1969 में उनकी पहली फिल्म ‘भुवन शोम’ रिलीज हुई। इसके तुरंत बाद, वह ‘सात हिंदुस्तानी’ में नजर आए और फिर देखते ही देखते अमिताभ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक बन गए। वह जल्द ही रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म ‘वेट्टैयां’ में नजर आएंगे।

    Share:

    बिहार में बाढ़ से हाहाकर ! कोसी, बागमती और गंडक के तटबंध टूटे, कई जिलों में बिगड़े हालात

    Tue Oct 1 , 2024
    पटना । बिहार (Bihar) में कोसी (Kosi River) के जल तांडव के बाद लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को कई नए इलाके जलमग्न हो गए जिसके बाद लोगों को अपना घरबार छोड़ना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ (flood) की स्थिति और खराब हो गई क्योंकि दरभंगा जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved