• img-fluid

    अमित बच्चन के इस सवाल ने प्रत्याशी को बना डाला करोड़पति, क्या आप दे पाएँगे इसका जवाब

  • September 26, 2024

    मुंबई । कौन बनेगा करोड़पति 16 (KBC 16) को आखिरकार अपना पहला करोड़पति (Crorepati) मिल गया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश (Chandra Prakash) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले क्विज शो में एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत ली है। सोनी लिव ने केबीसी 16 का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बी और दर्शक चंद्र की बड़ी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

    एक करोड़ के लिए पूछा गया था यह प्रश्न
    कौन बनेगा करोड़पति के निर्माताओं ने प्रोमो साझा कर प्रशंसकों को दिखाया कि बिग बी ने उनकी जीत का जश्न कैसे मनाया गया। अमिताभ बच्चन ने युवा प्रतियोगी से भूगोल का एक मुश्किल सवाल पूछा, जिसमें लिखा था, ‘किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं, बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम शांति का निवास है। जिसमें विकल्प थे- ए) सोमालिया, बी) ओमान, सी) तंजानिया, डी) ब्रुनेई।’


    आत्मविश्वास से जीते एक करोड़ रुपये
    प्रोमो में चंद्र प्रकाश एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देने के लिए हिम्मत और आत्मविश्वास दिखाया। केबीसी 16 के इतिहास में वे पहले करोड़पति बने। इस दौरान अमिताभ बच्चन खुशी से झूम उठे और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। उन्होंने चंद्र को गले लगाया और जीत की बधाई दी। केबीसी 16 के निर्माताओं द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए प्रोमो में लिखा है, ‘इंडिया चैलेंजर वीक के प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट चंद्र प्रकाश ने इस सीजन में 1 करोड़ जीते।’

    बिग बी ने जताई खुशी
    22 वर्षीय चंद्र प्रकाश की सात सर्जरी हो चुकी हैं, क्योंकि उन्हें जन्म से ही यह बीमारी है। बिग बी ने एपिसोड में युवा लड़के से कहा, ‘तुम्हारा समर्पण तुम्हें यहां तक लेकर आया है और जैसा कि वे कहते हैं, दृढ़ता कभी-कभी सबसे अच्छा गुण होता है। तुमने उस पर कायम रहकर काम किया और इसलिए तुम इस महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हो।’ चंद्र प्रकाश की बड़ी जीत को दर्शाने वाला यह एपिसोड 25 सितंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हुआ।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर चुनाव : उमर और भाजपा-कांग्रेस के अध्यक्षों समेत 239 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, रियासी रहा अव्वल

    Thu Sep 26 , 2024
    जम्मू। पहली बार विदेशी राजनयिकों (Foreign diplomats) के दल ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चुनाव (Election) प्रक्रिया की जानकारी ली। अमेरिका, नॉर्वे (America, Norway) और सिंगापुर (Singapore) सहित 15 देशों के राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कश्मीर के बडगाम व श्रीनगर जिले में विधानसभा चुनावों का निरीक्षण किया। वहीं विधानसभा चुनाव के दूसरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved