मुंबई: शो पर्दे का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लगभग हर घर में देखा जाता है. इस शो को खासतौर पर अमिताभ बच्चन के लिए भी दर्शक देखते हैं. शो के मंच पर बिग बी अपने दर्शकों के साथ दिल खोलकर मिलते हैं, उनसे बातें करते हैं और उनसे सवाल पूछते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 अब खत्म हो गया है. बीते दिन यानी 29 दिसंबर को अमिताभ बच्चन ने शो के मंच से सभी से विदाई ली. इस दौरान महानायक काफी इमोशनल नजर आए.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर अमिताभ बच्चन अपने दर्शकों के साथ अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें, फिल्मों से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. कई दफा बिग बी के परिवारवाले शो में आते हैं और उनकी आदतों के बारे में बताते हैं. फैन्स इस शो के जरिए खुद को बिग बी से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के आखिरी एपिसोड में शर्मिला टैगोर, सारा अली खान और विद्या बालन शामिल हुई थीं. लेकिन शो के अंत में जब बिग बी ने विदाई ली तो उनकी आंखें नम हो गईं.
View this post on Instagram
मेकर्स की तरफ से इस पल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं. कल से ये मंच नहीं सजेगा. अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे, न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही कहने का मन होता है. मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूं- शुभरात्रि, शुभरात्रि.’
इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि यहां से विदा लेना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है. उनकी नम आंखें इस बात का सबूत है कि ये कह पाना उनके लिए मुश्किल रहा होगा. बिग बी के इस वीडियो पर फैन्स अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि हमे आपकी याद आएगी अमिताभ जी. एक ने लिखा है कि हमें अगले सीजन का इंतजार रहेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved