कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी-12) में बुधवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट तेज बहादुर सिंह को खेलने का मौका मिला। उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले 20 साल के तेज बहादुर का सपना एक आईएएस ऑफिसर बनने का है। अपने सपने को पूरा करने के लिए तेज दिन-रात पढ़ाई भी कर रहे हैं। तेज बहादुर ने एक के बाद एक सवाल सवालों का सही जवाब देकर 50 लाख रुपए जीत लिए हैं। आज के एपिसोड की समय सीमा समाप्ति होने के कारण शो को बीच में ही रोकना पड़ा। ऐसे में तेज बहादुर आज यानि 3 दिसंबर को 1 करोड़ रुपए के सवाल का सामना करेंगे। फिलहाल, तेज बहादुर के पास अब कोई लाइफलाइन बची नहीं है।
50 लाख रुपए के लिए तेज बहादुर से पूछा गया ये सवाल-
1966 में किस सोवियत नेता ने भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षरित ताशकंद शांति समझौते की मध्यस्थता की थी?
1. निकोलाई तिखोनोव
2. एलेक्सी कोसिजिन
3.निकिता खुश्र्घेव
4. दिमित्री उस्तीनोव
ये है सवाल का सही जवाब- एलेक्सी कोसिजिन
तेज बहादुर ने बताया कि उनके परिवार के पास लाइट के पैसे नहीं हैं, इस वजह से वह लालटेन जलाकर पढ़ाई करते हैं। तेज ने बताया कि उनके पापा ने छोटे भाई की पढ़ाई के लिए कर्ज लिया है। उन्होंने बताया कि वह केबीसी से जीती हुई रकम से कर्ज उतारना और घर बनवाना चाहते हैं। इसके अलावा वह आईएएस की पढ़ाई करना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved