• img-fluid

    KBC 12: भोपाल के राहुल रावल ने इस सवाल पर छोड़ा शो

  • January 19, 2021

    कौन बनेगा करोड़पति 12 के सोमवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट राहुल रावल हॉट सीट पर बैठे। वह भोपाल के रहने वाले हैं। राहुल ने 40 हजार रुपये जीतने तक 3 लाइफ लाइन गंवा दिए। राहुल बहुत अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर उलझ गए। उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं बची थी तो ऐसे में उन्होंने शो क्विट करने का फैसला किया। राहुल सिर्फ 6 लाख 40 हजार ही जीत पाए।



    यह था प्रश्न
    1940 में किसने अपनी पहली कंपनी, हाईब्रो ट्रांसलेशन एजेंसी की स्थापनी की, जिसने अंग्रेजी अनुवाद और व्याख्या की सेवा प्रदान की?

    A. जैक मा
    B. मा हुआटेंग
    C. रॉबिन ली
    D. वैंग जियानलिन

    सही जवाब- जैक मा
    बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन कारगिल हीरो सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह के सम्मान के साथ समाप्त होगा। परमवीर चक्र विजेता दोनों कारगिल हीरो केबीसी ग्रांड फिनाले एपिसोड का हिस्सा होंगे और अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठेंगे। 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर सोनी टीवी ने केबीसी के प्रोमो में इसकी जानकारी दी है।

    केबीसी की शूटिंग का आखिरी दिन काफी लंबा था। अमिताभ बच्चन की इस ब्लॉग पोस्ट से कयास लगाया जा रहा है कि शायद अगले सीजन में वह नजर नहीं आएंगे। 78 साल के अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत से ही होस्टिंग करते हैं और उनके दौर में इस शो ने नई ऊंचाईयां हासिल की हैं।
    कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में अब तक 4 प्रतिभागियों ने 1 करोड़ रुपये की रकम जीतने में सफलता हासिल की है। हालांकि अब तक किसी को भी 7 करोड़ रुपये की रकम हासिल नहीं हुई है। दिलचस्प बात है कि इस बार करोड़पति बनने वालों में सभी महिलाएं हैं।

    Share:

    भारत में अब तक 3,81,305 लोगों को लगाया जा चुका है कोरोना का टीका

    Tue Jan 19 , 2021
    नई दिल्ली । देश में कोरोना टीकाकरण अभियान में अब तक 3,81,305 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 7,704 केन्द्रों पर चलाए गए टीकाकरण अभियान में कुल 580 लोगों को मामूली साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं औऱ सात लोगों को निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved