कौन बनेगा करोड़पति यानि केबीसी 12 (KBC 12) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bchchan) के सामने बुधवार को हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट उदयभानु नटराजन 12 लाख 50 हजार रुपए जीत गए। वहीं इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड क्लियर करते हॉटसीट पर सलवा, मध्य प्रदेश से कंटेस्टेंट विजय पाल सिंह राठौर आए। वो सलवा में खेती के काम के साथ-साथ एक कुरियर बॉय का काम भी करते हैं। वहीं विजय पाल ने बताया कि वो कियारा आडवाणी के इतने बड़े फैन हैं कि उनकी मां ने बोल दिया है कि तुम उससे शादी कर लो। वहीं कियारा के लिए विजयपाल का क्रेज देखकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन विजय के शानदार गेम खेलने के तरीके से भी खूब इंप्रेस हुए और तारीफ करते भी दिखाई दिए. एक सवाल के दौरान तो विजय ने बिना ऑप्शन सुने ही जवाब दे डाला। ये जानकर अमिताभ बच्चन चौंक गए और बोले- अत्भुत ज्ञान है आपके पास।
मनोज तिवारी के साथ दिखाई दे रहे इस गायक को पहचानिए? इस सवाल के साथ विजय पाल को एक वीडियो दिखाया गया। वीडियो में होली के दौरान मनोज तिवारी के साथ बाबुल सुप्रियो ‘रंग बसरे’ गाना गाते दिखाई दे रहे थे। दोनों रंग से पूरी तरह रंगे हुए भी थे।
हालांकि इस सवाल के बाद शो की अवधि पूरा होने का हूटर बज गया और विजय कल के लिए रोल ओवर कंटेस्टेटं बन गए। गुरूवार को देखना है कि विजयपाल केबीसी में कहा तक पहुंच पाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved