• img-fluid

    काजीरंगा नेशनल पार्क में मिला देश का एकमात्र गोल्डन टाइगर, तस्वीर वायरल

  • July 18, 2020

    गुवाहाटी । काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक गोल्डन टाइगर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। टाइगर के सुनहरे रंग को देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर गोल्डन टाइगर की तेजी से वायरल हो रही तस्वीर में टाइगर के शरीर पर लाल और भूरे रंग की धारिया हैं, जबकि पूरे शरीर का रंग गोल्डन है। इस रंग की वजह से बंगाल टाइगर थोड़ा अलग दिखता है। क्योंकि, टाइगर के शरीर पर काली धारियां होती है।

    इस गोल्डन टाइगर की तस्वीर आईएफएस अधिकारी परवीन कसवान ने ट्वीट किया है। इस फोटो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था की जींस में आए बदलाव की वजह से इसका रंग ऐसा हो सकता है। लेकिन, यह दुर्लभ है। क्योंकि, आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है। फारेस्ट अधिकारी परवीन ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि आमतौर पर यह दुनिया के किसी न किसी कोने में किसी चिड़ियाघर में देखने को मिल सकता है। लेकिन, जंगल में सुनहरे टाइगर को खुलेआम घूमने देखना वाकई एक अद्भुत नजारा है। इस गोल्डन टाइगर की तस्वीरे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर मयूरेश हेंद्रे ने असम के विश्वविख्यात काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में लिया था।

    उल्लेखनीय है कि इस गोल्डन टाइगर यानी सुनहरे टाइगर की फोटो को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ही काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने स्पष्टिकरण दिया है। राष्ट्रीय उद्यान में शोध अधिकारी रवींद्रनाथ शर्मा के मुताबिक जेनेटिक कारण से ही बाघ के रंग ऐसा होता है। इस गोल्डन टाइगर को लोकप्रिय रूप से काज़ीरंगा में 106 एफ के नाम से जाना जाता है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ऐसे चार बाघ हैं।

    इस बात का पता 2014 में तब चला जब इसे ऑल इंडिया मॉनिटरिंग प्रक्रिया के दौरान पहली बार देखा गया था। इस संदर्भ में रवींद्रनाथ शर्मा ने बताया कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में मिला काज़ी 106 एफ नाम की इस बाघिन का क्षेत्रीय व्यवहार का तरीका बाकी दुनिया से अलग है। उन्होंने कहा कि बाघ का रंग हल्का पीला है जिस पर काली धारियां है और पेट पर ज्यादा सफेद इलाका है।

    यह पीला रंग की पृष्ठभूमि को अगाऊटी जीन और उनके जेनेटिक तत्व के एक समूह के जरिए नियंत्रित किया जाता है। काले रंग की धारियों को टैबी जीन और उसके जेनेटिक तत्व के जरिए नियंत्रित किया जाता है। इनमें से किसी भी जीन के कम होने से बाघ के रंग में भिन्नता हो सकता है।

    Share:

    बेंगलुरु : चार दिन एकांतवास में रहेंगे पुलिस आयुक्त

    Sat Jul 18 , 2020
    बेंगलुरु । शहर पुलिस आयुक्त भास्कर राव आगामी चार दिनों तक अपने घर पर एकांतवास में रहेंगे। उन्होंने यह निर्णय उनके ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिया है। चालक कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया। संक्रमित ड्राइवर कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस से है जो राव के ड्राइवर के रूप में तैनात हैं। हालांकि, चालक को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved