• img-fluid

    Kazakhstan SCO Summit : मोदी ने नहीं भारत की ओर से पहुंचे जयशंकर, पुतिन-जिनपिंग-एर्दोगन करेंगे मुलाकात

  • July 03, 2024

    अस्ताना: कजाकिस्तान (Kazakhstan ) में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन से पीएम मोदी (PM Modi) ने दूरी बनाई हुई है। उनकी जगह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar) भारत (India) का प्रतिनिधित्व करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इसमें शामिल होंगे, जो यहां आए दुनिया के बाकी नेताओं से मुलाकात करेंगे। रूसी न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान पुतिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (xi jinping) और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) से मुलाकात करेंगे। पुतिन ने आखिरी बार शी से मई में मुलाकात की थी। तब वह पांचवी बार रूसी राष्ट्रपति बनने के बाद चीन गए थे।


    एससीओ 2001 में चीन और रूस द्वारा स्थापित एक यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा संगठन है। इसमें अन्य सदस्य पाकिस्तान, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान हैं। तुर्की हालांकि एससीओ का सदस्य नहीं है, लेकिन अक्सर बैठकों में डायलॉग पार्टनर के रूप में भाग लेता है। एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अस्ताना पहुंचे हैं।

    मीटिंग में क्या होगा
    भारत के विदेश मंत्री का स्वागत करने के लिए कजाकिस्तान के उप विदेश मंत्री अलीबेक बाकायेव हवाई अड्डे पर पहुंचे। एससीओ शिखर सम्मेलन 3-4 जुलाई को होगा। यह एससीओ की 24वीं बैठक है, जिसका अध्यक्ष कजाकिस्तान है। मीटिंग से पहले भारत ने मंगलवार को कहा कि इस समूह के नेताओं की ओर से पिछले दो दशक में अपनी गतिविधियों की समीक्षा करने और बहुपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा किए जाने की संभावना है। इस शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और एससीओ सदस्य देशों के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है।

    डिप्टी प्रधानमंत्री से मिले जयशंकर
    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कजाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री मूरत नूरतलेउ से मुलाकात की और रणनीतिक साझेदारी के विस्तार तथा विभिन्न प्रारूपों में मध्य एशिया के साथ भारत की बढ़ती भागीदारी पर चर्चा की। जयशंकर ने नूरतलेउ के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। नूरतलेउ विदेश मंत्री का प्रभार भी संभाल रहे हैं। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘आज (मंगलवार) अस्ताना में कजाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मूरत नूरतलेउ से मिलकर बहुत खुशी हुई। ‘एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट समिट’ में आमंत्रित करने के लिए उनका धन्यवाद किया।

    Share:

    भोले बाबा को कई सफेदपोश नेताओं का है संरक्षण, हाथरस सत्संग भगदड़ कांड पर बिफरे मौनी महाराज

    Wed Jul 3 , 2024
    प्रयागराज: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौत पर संत परमहंस आश्रम अमेठी के पीठाधीश्वर अभय चैतन्य ब्रह्मचारी मौनी महाराज ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि इस हृदय विदारक घटना में सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान चली गई. मौनी महाराज ने इस हादसे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved