img-fluid

Sex Doll से शादी के बाद अब ऐशट्रे को पार्टनर बनाना चाहता है ये शख्‍स!

September 04, 2021

नूर-सुल्तान। बीते दिनों सेक्स डॉल (Sex Doll) से शादी कर सुर्खियां बटोरने वाले कजाकिस्तान (Kazakhstan) के बॉडी बिल्डर (body builder) यूरी तोलोचको (Yuri Tolochko) एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी उनके ट्रेंड करने की वजह अजीबोगरीब ही है.

36 वर्षीय बॉडी बिल्डर का कहना है कि Margo डॉल (Margo Doll) से अलग होने के बाद से वह आगे बढ़ चुके हैं और एक नई लाइफ बिल्डअप कर रहे हैं. इस बार उन्होंने ऐशट्रे (Ashtray) को अपना साथी बनाने का फैसला किया है. यूरी का कहना है कि अब वह एक ऐशट्रे के प्यार में पागल हैं. अब वो इसमें एक आर्टिफिशियल वेजाइना (Artificial Vagina) लगाने की योजना बना रहे हैं.



आपको बताते चलें कि यूरी ने नवंबर 2020 में दर्जनों मेहमानों के सामने एक समारोह में सेक्स डॉल के साथ शादी रचाने के बाद दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब उन्हें Ashtray से लगाव हो गया है. इस बारे में यूरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में यूरी ने लिखा, ‘सबसे पहले मैंने इसके साथ एक फोटोशूट की व्यवस्था की. लेकिन फिर यह मुझे आकर्षित करने लगा. मैं इसे फिर से छूना चाहता था, इसे सूंघना चाहता था. मुझे इसकी गंध पसंद है, मेरी त्वचा पर इसके मेटल का स्पर्श एक अलग अनुभव है.’

Share:

भारत में डेल्टा प्लस ने बढ़ाई चिंता, 15 दिन में छह गुना बढ़े मामले, अब तक 13 म्यूटेशन

Sat Sep 4 , 2021
नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) सहित देश के कुछ राज्यों में स्थिति गंभीर होने की वजह से दूसरी लहर (second wave) अभी भी कायम है। ऐसे में इन्साकॉग ने बीते तीन सप्ताह की स्थिति को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक डेल्टा प्लस (Delta Plus) के मामलों में बीते 15 दिन के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved