इन्दौर। श्रीचित्रगुप्त कायस्थ समाज (Sri Chitragupta Kayastha Samaj) ने सभी लोगों से एक नई सोच एक नई पहल के नारे के साथ इस वर्ष भी वैलेंटाइन डे को रोटी डे (Roti Day on Valentine’s Day) के रूप में मनाने का आह्वान किया है कि वैलेंटाइन डे से आज 13 फरवरी रविवार को प्रात: समाज के सभी सदस्य अपनी-अपनी कारों पर रोटी डे के बैनर लगाकर रैली निकालेंगे। ये रैली खजराना गणेश मन्दिर (Khajrana Ganesh Mandir) से प्रारम्भ होकर पलासिया (Palasia), एमजी रोड (MG Road), रीगल चौराहा (regal crossroads), एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital), एबी रोड से सत्यसांई चौराहे (AB Road to Satyasai Crossroads) तक घूमते हुये सडक़ किनारे बैठे गरीब- बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट बांटते हुए आगे बढ़ती जाएगी। कायस्थ समाज ने नई पीड़ी के युवक – युवतियों से इस कुरीति से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि वैलेंटाइन डे कोई प्रेम का पर्व नहीं, बल्कि हमारे संस्कारो का अवमूल्यन (devaluation of culture) हैं। इसके स्थान पर हम सभी को मिलकर गरीबों की मदद करते हुए खुशी की अनुभूति के साथ इसे रोटी डे के रूप में मनाना चाहिए।
नर्सिंग वाटिका में मातृ-पितृ पूजन
बच्चों में अपने माता-पिता के प्रति आदरभाव के उत्तम संस्कारों की स्थापना (establishment of rituals) के लिए 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर में एअरपोर्ट रोड स्थित नृसिंह वाटिका (Narsingh Vatika located on Airport Road in Indore) में 14 फरवरी को सुबह 9 बजे से अहमदाबाद से पधारे बापूजी के साधक शिष्य रामा भाई के सान्निध्य में ‘मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम’ मनाया जाएगा। श्री योग वेदांत सेवा समिति के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि ‘‘इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप-प्रज्जवलन, वैदिक मंत्रोच्चार, गणेश वंदना व गुरु-प्रार्थना से होगी। क्षेत्र क्रमांक 3 के युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved