img-fluid

फिल्‍म Thank God के विरोध में उतरी कायस्थ महासभा, अजय देवगन समेत कई के खिलाफ दर्ज हुई FIR

September 25, 2022

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद इटावा समेत देश भर में अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भगवान चित्रगुप्त (Lord Chitragupta) के किरदार को मजकिया ढंग से पेश करने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिफरी हुई है. इसे लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) समेत फिल्म से जुड़े कई लोगों पर उत्तर प्रदेश के इटावा में भी खासा विरोध करते हुए ई एफआईआर सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इटावा (All India Kayastha Mahasabha Etawah) इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र रायजादा ने ऑन लाइन एफआईआर दर्ज कराई है.

अजय देवगन के खिलाफ दर्ज हुई FIR
नरेंद्र रायजादा (Narendra Raizada) की शिकायत पर नामी फिल्म अभिनेता अजय देवगन समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. रायजादा बताते हैं कि फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Film “Thank God”) में भगवान चित्रगुप्त को ‘विदूषक’ के रूप में कैरेक्टराइज करने और अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर नाराजगी जताते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मामला दर्ज कराया है.



भगवान चित्रगुप्त का अपमान करने का लगा आरोप
उन्होंने बताया कि, फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार, निर्माता आनंद पंडित, मुख्य अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने फिल्म का प्रदर्शन रोक कर भगवान चित्रगुप्त का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे अक्टूबर में दीपावली के मौके पर रिलीज किया जाना है.

‘विदूषक’ के रूप में किया गया कैरेक्टराइज
फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भगवान चित्रगुप्त को ‘विदूषक’ के रूप में कैरेक्टराइज किए जाने और अभद्र और अपमानजनक भाषा इस्तेमाल किए जाने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने नाराजगी जाहिर की है. महासभा ने इस फिल्म का प्रदर्शन रोके जाने की मांग की है. इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर अजय देवगन के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है.

अजय देवगन ने निभाया है भगवान चित्रगुप्त का रोल
महासभा का कहना है कि भगवान चित्रगुप्त पूरे हिंदू समाज में पूजनीय हैं, कायस्थ समाज में पूजनीय हैं, लेकिन इस फिल्म में अजय देवगन ने भगवान चित्रगुप्त का रोल अदा किया है और उन्हें एक ‘विदूषक’ की तरह बताया गया है और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

परमपिता ब्रह्मा के मानस पुत्र हैं भगवान चित्रगुप्त
ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने वाले महसभा इटावा के अध्यक्ष नरेंद्र रायजादा ने कहा कि, इस फिल्म का जो ट्रेलर रिलीज किया गया है और जो अजय देवगन ने अपने ट्विटर से ट्वीट्स किए हैं उनसे ये साफ है कि भगवान चित्रगुप्त का घोर अपमान किया गया है और उन्हें एक ‘विदूषक’ के रूप में दर्शाया गया है. जबकि भगवान चित्रगुप्त परमपिता ब्रह्मा के मानस पुत्र हैं जिन्होंने अपनी काया से उन्हें उत्पन्न किया था इसी वजह से कायस्थ कहा जाता है.

मनुष्यों के अच्छे-बुरे कर्मों का रखते हैं लेखा-जोखा
मनुष्यों के अच्छे-बुरे कर्मों का लेखा-जोखा वो रखते हैं, लेकिन इस फिल्म में उन्हें ‘विदूषक’ की तरह दिखाया गया है. एफआईआर के लिए जो तहरीर दी गई है उसमें डायरेक्टर इंद्र कुमार, प्रोड्यूसर आनंद पंडित, भूषण कुमार, अशोक ठाकेरिया, कृष्ण कुमार, सुनील खेत्रपाल और फिल्म के मुख्य अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के नाम शामिल हैं.

Share:

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पढ़ाई भी शुरू! इन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन

Sun Sep 25 , 2022
कीव। रूस को यूक्रेन (Ukraine to Russia) पर हमला किए छह महीने से अधिक का समय हो चुका है। इस दौरान यहां पढ़ाई कर रहे कई देशों के हजारों छात्रों को अपने वतन लौटना पड़ा, हालांकि युद्ध (Ukraineo Russia war) के बीच खबरें आ रहीं हैं कि कुछ जगह पढ़ाई शुरू (start studying) हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved