नई दिल्ली । ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए कावासाकी मोटर्स इंडिया ने (Kawasaki Motors India ) अपनी नई 2023 Kawasaki Ninja 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में नई 2023 Kawasaki Ninja 650 मोटरसाइकिल की कीमत 7.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। 2023 कावासाकी निंजा 650 सिंगल लाइम ग्रीन शेड में आती है। लेकिन जो बड़ा अपडेट है वह है इसके नए फीचर्स जो आखिरकार इस मिडलवेट मोटरसाइकिल में दिए गए हैं। खासतौर पर अडेटेड निंजा 650 स्टैंडर्ड तौर पर कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (केआरटीसी) के साथ डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है। कीमतों में MY2022 वर्जन की तुलना में 17,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। MY2023 वर्जन के लिए डिलीवरी इस महीने के आखिर में शुरू होगी।
2023 Kawasaki Ninja 650 मोटरसाइकिल में KRTC सिस्टम दो मोड के साथ आता है। मोड 1 सबसे कम दखलंदाजी वाली है और कॉर्नरिंग की कोशिश में मदद करता है। जबकि मोड 2 काफी पहले शुरू हो जाएगा जब भी यह बेहतर पकड़ के लिए इंजन आउटपुट को कम करते हुए अत्यधिक व्हील स्पिन का पता लगेगा। कंपनी का कहना है कि दूसरा मोड गीली सड़क की स्थिति में खासतौर पर मददगार है। KRTC फीचर को ऑफ भी किया जा सकता है।
इंजन और पावर
ट्रैक्शन कंट्रोल को छोड़कर, 2023 निंजा 650 में एक क्लीनर 649 cc पैरेलल-ट्विन इंजन भी मिलता है जिसे कम उत्सर्जन के लिए रीट्यून किया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 67 bhp का पावर और 6,700 rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। मोटरसाइकिल को ट्रेलिस हाई-टेन्साइल स्ट्रेंथ स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है।
फीचर्स
2023 Kawasaki Ninja 650 मोटरसाइकिल का लुक और स्टाइल पुराने मॉडल जैसा ही है। ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स वैसे ही हैं और इसी तरह 15-लीटर फ्यूल टैंक भी वहीं दिया गया है। स्पोर्ट्स टूरर ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सस्पेंशन के लिए 41 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलते हैं। बाइक के फ्रंट में ड्यूल-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 300 mm ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 220 mm पेटल डिस्क का इस्तेमाल किया गया है। निंजा 650 डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायरों पर चलती है।
निंजा 650 भारत में कावासाकी की सबसे प्राइस-फ्रेंडली खरीद में से एक है। जापानी मोटरसाइकिल निर्माता आने वाले हफ्तों में अपनी अन्य मोटरसाइकिलों को MY2023 में अपडेट करने की योजना बना रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved