img-fluid

भारत में तहलका मचानें जल्‍द आ रही Kawasaki सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, मिलेंगें ये धमाकेदार फीचर्स

April 26, 2022

नई दिल्‍ली. वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki इंडिया जल्‍द ही भारत में नई धांसू बाइक लेकर आ रही है. Kawasaki हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेटेड निंजा 300 (Ninja 300) का टीजर जारी कर दिया है. कंपनी इस मोटरसाइकिल को 2022 मॉडल के लिए बड़े बदलावों के साथ भारत (India) में बहुत जल्द लॉन्च किया जाने वाला है. इस बाइक को पिछले साल मार्च में अपडेट किया गया था जहां बाइक के इंजन को BS4 से BS6 में बदला गया था. बाइक के बदलावों की जानकारी Kawasaki India ने अबतक साझा नहीं की है, हालांकि नए मॉडल के साथ सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

नए रंगों में आएगी 2022 निंजा 300!
जापान की ये टू-व्हीलर (two wheeler) निर्माता लगातार इस बाइक को अपडेट करती रहती है, ऐसे में 2022 कावासाकी निंजा 300 के साथ नए रंगों के विकल्प और कॉस्मैटिक बदलाव मिलने वाले हैं. इसके अलावा कावासाकी बाइक के साथ कुछ नए फीचर्स भी दे सकती है जिसकी मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये है. कावासाकी की ये भारत में सबसे सस्ती बाइक है जिसे इकलौते वेरिएंट और 3 रंगों – लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबनी में बेचा जा रहा है.


कोई तकनीकी बदलाव नहीं मिलेगा
कंपनी नई निंजा 300 में कोई तकनीकी या डिजाइन के बदलाव नहीं करने वाली. इसके साथ पहले जैसा 296 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा जो 39 पीएस ताकत और 26.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स(6-speed gearbox) से लैस किया है जो स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आता है.

स्टील ट्यूब डयमंड फ्रेम पर बनी
नई निंजा 300 को स्टील ट्यूब डयमंड फ्रेम पर तैयार किया गया है और बाइक के अगले हिस्से में 37 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिले हैं जो डुअल पिस्टन कैलिपर्स के साथ आते हैं. मोटरसाइकिल को 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

फीचर्स में भी दमदार है नई निंजा
बाइक के साथ बेसिक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइटिंग और डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है. निंजा 300 को खासतौर पर भारत में तैयार किया जा रहा है और इसका मुकाबला एंट्री लेवन टीवीएस अपाचे आरआर 310 और केटीएम आरसी 390 से होने वाला है. अनुमान है कि कावासाकी इंडिया नई मोटरसाइकिल की कीमत में मामूली इजाफा करेगी.

Share:

महाँकाल मंदिर में भक्तों को मिलेगा नाश्ता, जानिए कैसी रहेगी व्यवस्था..

Tue Apr 26 , 2022
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर की भस्मारती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को नाश्ता दिया जाएगा। यह नाश्ता भस्मारती संपन्न होने के बाद वितरित किया जाएगा। मंदिर समिति ने इसकी तैयारी कर ली है और जल्द ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। टोकन के जरिए नाश्ते का वितरण किया जाएगा। यह प्रस्ताव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved